(1) इंदौर में कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट AY.4 की एंट्री एमपी के इंदौर में कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट AY.4 से संक्रमित 7 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इन 7 संक्रमितों में सेना के 2 अधिकारी शामिल हैं. नेशनल सेंटर ऑफ डिजास्टर कंट्रोल ने इसका खुलासा किया है. इन संक्रमित मरीजों के सैंपल सितंबर में लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट हाल ही में आई है (2) कोरोना के नए वेरिएंट से सावधानी जरूरी इंदौर में हेल्थ ऑफिसर बीएस सैत्या ने कहा है कि नए वेरिएंट को AY.4 कहा जा रहा है. ये महाराष्ट्र के एक मरीज में पाया गया था. इस नए वेरिएंट की वजह से सितंबर में कोरोना के केस बढ़ गए थे , अगस्त में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में 64 फीसदी इजाफा हो गया था. (3) आज से 10वीं व 12वीं की विशेष पूरक परीक्षा एमपी बोर्ड ने कोरोना के चलते सत्र 2020-21 की 10वीं-12वीं की परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को पास घोषित कर दिया था. उसके बाद ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे उनको विशेष परीक्षा का विकल्प दिया गया था जिनकी आज से परीक्षा शुरू हुई (4) दिग्गी और रामेश्वर का ट्वीट बम भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग स्थल पर पुरानी जेल अरेरा हिल्स में हंगामा किया था , अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गयी है , कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस घटना पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया क्रिया दी है | (5) एमपी में मुख्यमंत्री राशन योजना 15 नवंबर से एमपी में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना की शुरुआत 15 नवंबर से होगी। प्रदेश 16 जिलो के 74 आदिवासी विकासखंडों में उचित मूल्य की दुकान से राशन ले जाकर गांवों में वितरित किया जाएगा। (6) ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले बंद , मची अफरातफरी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 के कोच डिस्प्ले बंद होने कारण रविवार शाम के समय ताज एक्सप्रेस आने पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। ट्रेन छूटने के डर से, जो यात्री जिस कोच के सामने थे, वे आनन-फानन में उसी कोच में चढ़ गए। (7) उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में मना करवा चौथा उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में करवा चौथ का सामूहिक पूजन रखा गया। इसमें ऐसे कैदी शामिल हुए, जिनकी पत्नियां भी बंदी के रूप में महिला वार्ड में बंद हैं। जेल में 31 कैदियों की पत्नियों ने व्रत रख पति की लंबी आयु की कामना की। (8) इंदौर में पुलिस को मिली शराबी लड़कियां इंदौर में वीकेंड पर पुलिस ने स्पेशल चेकिंग की। कनाडिया बाईपास इलाके में पुलिस को कार में युवक और कुछ युवतियां मिलीं। गाड़ी चला रहा युवक तो नशे की हालत में नहीं था, लेकिन अंदर बैठी लड़कियां शराब पी रहीं थी , पुलिस ने इन लडकीयो को चैतावनी देकर छोड़ा । (9) मध्य प्रदेश हाकी अकादमी सेमीफाइनल में भोपाल में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने टाटा नवल हॉकी अकादमी जमशेदपुर को 5-1 से हराकर प्रथम जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफइनल में एमपी का मुकाबला राउंडग्लास पंजाब अकादमी से होगा (10) महामंडल विधान के लिए पात्रों का चयन भोपाल में श्री दिगंबर जैन मांगलिक भवन शंकराचार्य नगर में रविवार को मुनि श्री 108 संभव सागर महाराज के ससंघ सान्निाध्य में श्री 1008 चौबीस तीर्थंकर महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ हेतु पात्र चयन संम्पन हुआ।