Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Oct-2021

(1) भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलेगा भोपाल के वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नामकरण करने की मांग पांच साल पहले भाजपा नेता प्रभात झा ने की थी। झा ने कहा था कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाए। रेलवे सूत्रों का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवम्बर 2021 को हबीबगंज का लोकार्पण करते हैं तो वे स्टेशन का नामकरण भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर सकते हैं। (2) एमपी के सिंगरौली में पहले दिखेगा चाँद आज करवा चौथ के लिए नेशनल अवॉर्ड विनर सारिका घारू ने भोपाल में चंद्रमा के मूवमेंट का जीपीएस पर आधारित कार्यक्रम जारी किया है. आज रात मध्य प्रदेश में चांद सबसे पहले सिंगरौली में दिखेगा. सिंगरौली के अलावा प्रदेश का जितना हिस्सा पूर्व में है, वहां-वहां चांद पहले दिखेगा , भोपाल में चाँद लगभग . 8 बजकर 24 मिनिट पर दिखेगा | (3) भोपाल में आधार सेवा केंद्र रविवार को भी खुलेंगे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीटी नगर स्टेट पोस्ट ऑफिस और यूएई डीएआई के दोनों बड़े आधार सेवा केंद्र अब रविवार को भी खुलेंगे , इसके अलावा होशंगाबाद रोड पर आधार सेवा केंद्र भी रविवार को खुला रहेगा | (4) गाड़ी पर वर्ल्ड हुमन राइट्स कमिशन लिखा - चालान बना भोपाल में एक गाड़ी पर वर्ल्ड हुमन राइट्स कमिशन लिखा था। इस पर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। इसके बाद पुलिस ने वाहन क्रमांक MP04 CQ 4623 पर पांच सौ रूपये की चालानी कार्रवाई की । (5) भोपाल में आबकारी विभाग की कार्रवाई भोपाल में आबकारी विभाग ने करोंद , रायसेन रोड, अयोध्या बायपास , इंदौर रोड पर कई होटलो और ढाबो पर कार्रवाई की , यहां अवैध रूप से शराब बेची और परोसी जा रही थी | (6) इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट एवाय- 4 मिला एमपी के इंदौर में अभी तक डेल्टा व डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस सामने आ रहे थे, लेकिन इस बार की एक जीनोम सिक्वेंसिंग जांच रिपोर्ट में नया वैरिएंट एवाय-4 मिला है। इसे डेल्टा का ही नया वैरिएंट माना जा रहा है। (7) उज्जैन महाकाल में मनाएं अपना जन्मदिन उज्जैन के महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में अब कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ या परिवार में कोई उत्सव होने पर भक्तों को भोजन करा सकता है। उज्जैन महाकाल मंदिर समिति शुल्क लेकर यह सुविधा शुरु करने जा रही है | (8) होशंगाबाद में आज अजाक्स संघ के चुनाव होशंगाबाद में जिला अजाक्स संघ के अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग हो रही है ,होशंगाबाद जिले के 4 हजार 811 मतदाता आज अजाक्स जिलाध्यक्ष का चयन करेंगे। इसके लिए जिले की 8 तहसीलों में मतदान किया जा रहा है | (9) मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की शानदार जीत भोपाल में मध्यप्रदेश हाकी अकादमी ने लगातार तीसरी जीत के साथ प्रथम जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है , मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को 9-1 से पराजित किया। (10) एमपी में अगले तीन दिनों में बढ़ सकती है ठंड मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एमपी में एक वेदर सिस्टम के सक्रीय होने के बाद इसके उत्तर भारत से आगे बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही हवाओं का रुख भी उत्तरी होने लगेगा। जिसके चलते अगले तीन दिनों में प्रदेश में रात के तापमान में तेजी से गिरावट का सिलसिला शुरू हो सकता है