Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Oct-2021

MP में खतरनाक हादसा, कई बच्चे घायल मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ में शनिवार सुबह अंजड़ पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के नीचे दबने से ड्राइवर मनीष की मौत हो गई। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। 5 बच्चे घायल हुए हैं। ड्राइवर ने क्लीनर को बस की स्टेयरिंग थमा दी थी और खुद गेट पर खड़ा हो गया। सूचना के बाद पुलिस और बड़ी संख्या में पालक घटनास्थल पर पहुंचे। पालक आक्रोशित हो गए। हालांकि, पुलिस ने मामला शांत करवा दिया। रैगांव में कमलनाथ का टारगेट 'भीड़' आज एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने रैगांव विधानसभा के शिवराजपुर-भरजुना में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि शिवराज की सभा में लाई हुई सरकारी भीड़ होती है, लेकिन हमारी इस सभा में आई हुई भीड़ है। जब मैं सीएम था, तब भी भीड़ लाई जाती थी, मुझे पता है। ट्रैफिक रूल समझाने का गजब तरीका ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए मध्यप्रदेश की सीधी पुलिस ने वीडियो बनवाया है। स्टार डांस एकेडमी के बच्चों की मदद से बनाया गया वीडियो इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहा है। इस पहल में एसपी पंकज कुमावत की भी भागीदारी है। वीडियो में बच्चे डांस और नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों से जागरूक कर रहे हैं। MP विस अध्यक्ष के बेटे का धमकी भरा AUDIO विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की रविवार से निकाली जा रही साइकिल यात्रा से एक दिन पहले उनके बेटे और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम का ऑडियो सामने आया है। राहुल इसमें चुरहटा टोल प्लाजा मैनेजर को अपशब्द कहते हुए धमका रहे हैं। ये ऑडियो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। टोल मैनेजर ने राहुल के घर पहुंचकर माफी भी मांग ली थी। इसे लोग राजनीति से जोड़कर भी देख रहे हैं। भिंड में एकतरफा प्यार में मर्डर भिंड जिले में एकतरफा प्यार में पड़े लड़के के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक ने एकतरफा प्यार में युवती का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। युवती के परिजन ने शुक्रवार को मामले में केस कराया। इसके बाद युवक-युवती के परिवार आमने-सामने हो गए। देर रात युवती के परिजन ने युवक के पिता को गोली मार दी। मंत्री का बेटा मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ाया सागर में सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बेटा आकाश राजपूत मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ा गया। वह गाड़ी के कागज नहीं दिखा पाया तो मजिस्ट्रेट के आगे हाथ जोड़ लिए। सागर में जिला पंचायत चौराहे के पास पुलिस चेकिंग कर रही है। दर्शन कर अक्षय कुमार ने जारी किया फिल्म का पोस्टर उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी OMG-2 के पोस्टर जारी किए। सोशल मीडिया पोस्ट में अक्षय ने लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय...। OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। आदि योगी हमें आशीर्वाद दें।