Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Oct-2021

धीरे-धीरे सुधर रही स्थितियां - सीएम धामी 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार हो रहा है जिस दिन हमें आपदा का पूर्वानुमान हुआ था, उस दिन से लगातार हमने तैयारियां की... इसका परिणाम भी आया... जो लाखों पर्यटक यहां पर आए हुए थे उनमें से किसी को नुकसान नहीं हुआ है... 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद चंपावत का भ्रमण किया। उन्होंने चंपावत के तेलवाडा में जाकर भारी बारिश के कारण जान गवाने वाले परिवारों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्ति की। उन्होंने जान गवाने वाले की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी पीड़ा को समझती है तथा कहा की इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों एवं आम जनमानस के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी।उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुवावजे देने की कार्रवाई पूरी की जाए । 3 बीजेपी के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से माफी वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने पलटवार करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत ने पूर्व में बहुत ही ज्यादा निंदनीय बयान दिए हैं और जिससे उनकी छवि उजागर होती है और अब वह पश्चाताप कर रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनके इन बयानों का कोई फर्क नहीं पड़ता है 4 आज देहरादून में जिला प्रशासन ने कोविड वैक्सीन पर अनोखी पहल शुरु करते हुए कोविड-19 वैक्सीन मेले का शुभारंभ किया.... देहरादून डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को लकी ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा... 5 रुड़की चकबन्दी विभाग का एक और बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमे एक दो नही बल्कि पूरे सात करोड़ रुपये का घोटाला चकबन्दी अधिकारियों ने भू माफियाओं के साथ मिलकर कर डाला वह भी मात्र सात दिनों में , वही एक समाजसेवी द्वारा मामला उजागर करने के बाद अब भू माफियाओं सहित चलकबन्दी अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है 6 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है साथ ही आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पार्टी के रोजगार गारंटी अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 3 लाख 55 हजार बेरोजगार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है आपको बता दे पार्टी के 7 हजार कार्यकर्ता घर-घर जाकर बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। 7 किच्छा के नई मंडी में राइस मिलर द्वारा धान की खरीद ना किए जाने पर आज किसानों ने मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया किसानों ने मंडी गेट पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से पहले ही किसानों का धान बर्बाद हो चुका है जिन किसानों द्वारा मंडी में धान लाया जा रहा है उनका धान राइस मिलर नहीं खरीद रहे हैं