Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Oct-2021

मध्यप्रदेश के रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रीवा शहर के BJP नेता गौरव तिवारी ने रीवा के रेवांचल बस स्टैंड के सामने 20 बाई 40 का फ्लैक्स लगवाया जिसमे 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर बधाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व और स्वास्थ्य कर्मियों के दृढ़ निश्चय पर जनता के विश्वास रूपी मोहर लिखा गया था । पोस्टर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टीकाकरण करने की फोटो लगाई गयी थी , कुछ लोगों ने इस पोस्टर को गलत बताया तो कांग्रेस ने नाथ के पोस्टर पर भाजपा को धन्यवाद दिया है | इधर रीवा में भाजपा के पोस्टर में कमलनाथ का फोटो लगाने वाले गौरव तिवारी का कहना है की कांग्रेस कह रही थी कि भारत में वैक्सीनेशन 10 साल में भी पूरा नहीं होगा। मोदी सरकार ने 100 करोड़ के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया है इसलिए हमने पोस्टर में कमलनाथजी का फोटो लगवाया है ।