Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2021

भाजपा-कांग्रेस की सभा से भीड़ गायब खंडवा लोकसभा उपचुनाव में नेताओं की सभा में भीड़ नहीं जुट रही है। गुरुवार को CM शिवराज की सभा में मात्र 300 लोगों के पहुंचने के बाद शुक्रवार को खंडवा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की सभा में 100 लोग भी नहीं पहुंचे। इससे नाराज कांग्रेस हाईकमान ने कह दिया कि सभा बंद कीजिए, डोर-टू-डोर प्रचार में जुट जाइए। इस पर भाजपा ने कहा कि झूठ के साथ कोई नहीं होता। MP में मार्च-2022 तक 5-डे वीक मध्यप्रदेश के सरकारी कार्यालयों में मार्च-2022 तक 5-डे वीक जारी रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में 22 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश 31 अक्टूबर 2021 तक लागू था, जिसे सरकार ने आगे बढ़ाया है। सीएम ने शहीद के परिवार को एक करोड़ देने की घोषणा की कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए कर्णवीर सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गृह गांव दलदल में राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ हुआ। सतना के इस रणबांकुरे को अंतिम विदाई देने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके गृह ग्राम पहुंचे। उन्होंने परिवार को एक करोड़ रुपए और भाई को नौकरी देने की घोषणा की। 'बुलेट' पर निकली 'खाकी' आजादी के अमृत महोत्सव में देश प्रेम का संदेश लेकर अब खाकी मध्यप्रदेश के दौरे पर निकल पड़ी है. इसके लिए पुलिस जवानों को एक-एक बुलेट दी गई है. पुलिस जवान बकायदा बुलेट पर सवार होकर एमपी के 16 जिलों में आजादी का संदेश लेकर निकल पड़े हैं. भिंड में पटाखों की अवैध फैक्ट्री पर छापा भिंड के भवानीपुरा में शुक्रवार को पुलिस ने पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से डेढ़ लाख रुपए के पटाखे, पोटाश समेत अन्य विस्फोटक सामग्री मिली है। सीएसपी आनंद राय और कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कार्रवाई की है। यहां से एक महिला दो पुरुष पकड़े गए हैं। MP में बढ़े कोरोना के मामले मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना केसों (corona cases) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 5 दिनों में प्रदेश में 45 नए मामले सामने आए। जिनमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल (bhopal) में देखे गए हैं। इसके अलावा धार, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, सागर, बेतूल, भिंड में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाकाल को एक सप्ताह में मिला लाखों का दान महाकाल मंदिर समिति को एक सप्ताह के भीतर लाखों रुपए दान में मिले हैं। 22 लाख रुपए गुप्त दान में और एक लाख नकद व एक लाख का चैक मिला है।शुक्रवार को महाकाल मंदिर समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में एक श्रद्धालु ने पांच लाख रुपए की खाद्य सामग्री दान दी है।