Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2021

सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट करते हुए परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। भरोसा दिया कि किसी भी संसाधन की कमी नही होने दी जाएगी। सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धनसिंह रावत भी मौजूद रहे। 2 पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने में मात्र नौ दिनों का समय शेष रह गया है! देव स्थानम् बोर्ड द्वारा तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द होने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है! आगामी 30 अक्टूबर को शुभ लग्नानुसार वैदिक मंत्रोंच्चारण व विधि विधान से बगैर तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे! 3 पूरे देश में 100 करोड़ टीके लगने के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला... जिसकी वजह से 100 करोड़ टीकाकरण का यह मेगा अभियान पूरा हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और वैज्ञानिको का धन्यवाद किया। 4 पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश में भले ही समाजवादी पार्टी सत्ता का सुख भोग चुकी हो लेकिन सपा उत्तराखंड में अपने पैर कभी भी जमा नहीं पाई है हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने दावा किया है कि इस बार उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है 5 करवा चौथ व्रत से पहले आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रूद्र रूप देखने को मिला देहरादून के परेड ग्राउंड में हजारो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया जमा हुई साथ ही मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया 6 अखिल भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक व किसान मजदूर एकता महापंचायत के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार के गुरुकुल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वपाल दुष्यंत आधुनिक भीम ने बताया कि किसानों का यह कार्यक्रम किसानों के हित के लिए है फिलहाल सरकार से हम कोई टकराव नहीं चाहते हम बस यही चाहते हैं कि सरकार किसानों के हित में फैसले लें और किसानों के बच्चों को उनका हक समय पर मिलता रहे 7 देश भर में एक तरफ तो लोगो मे कोरोना की दहशत अभी कम नही हुई तो वहीँ दूसरी ओर वायरल ओर डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे अस्पताल में मरीजो की भरमार है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल के मरीज आ रहे हैं वही वायरल ओर डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क है वही लगातार अस्पताल में कोरोना ओर डेंगू की जांचे भी की जा रही है 8 उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग द्वारा डोईवाला विकासखंड अंतर्गत खेल महोत्सव की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मारखम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक ने किया।