कश्मीर के शोपियां जिले में आंतकियों से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए सतना के वीर सपूत कर्णवीर सिंह राजपूत की पार्थिव देह आज शुक्रवार की सुबह सैन्य वाहन से सतना पहुंची। कर्णवीर का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से सतना लाया गया । उनके गृहग्राम दलदल (छिबौरा) में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया , कर्णवीर के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सतना पहुंचे थे । मुख्यमंत्री ने ग्राम दलदल पहुंचकर कर्णवीर सिंह राजपूत की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शहीद के सम्मान में जो बन पड़ेगा करेंगे। सतना के शहीद कर्णवीर सिंह के एक कंधे में और दूसरी गोली सिर पर लगी थी , वे 22 राजपूत रेजिमेंट 44 आरआर के जवान थे जो कि शोपियां में पदस्थ थे। उनके गांव में सभी ओर मातम छाया हुआ है और हर कोई नम आंखों से देश के प्रति अपने 24 साल के लाड़़ले के बलिदान को याद कर गर्व भी महसूस कर रहे थे तो दूसरी ओर देश के दुश्मनों के प्रति उनके मन मे आक्रोश भी था ।