(1) 15 नवंबर को भोपाल आएंगे प्रधानमंत्री मोदी भाजपा आगामी 15 नवंबर को भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस मनाएगी , इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे के अनुसार वे करीब 2 घंटे भोपाल में रहेंगे। इस आयोजन में प्रदेश भर के करीब 4 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है। प्रवास के दौरान मोदी पुनर्निमित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी कर सकते हैं। (2) मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर आज बैठक भाजपा और मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में हाेगा। इसमें आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दो घंटे रुकेंगे , आयोजन की रूपरेखा को लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने आज शुक्रवार को बैठक बुलाई है। (3) भोपाल में छह कोरोना संक्रमित मिले भोपाल से फेस्टिवल सीजन और बाजार में शॉपिंग की दौड़ धूप के बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर है। मध्य प्रदेश की राजधानी में पिछले 1 दिन में 6 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए , इनमें से चार की ट्रेवल हिस्ट्री है , एक फ्लाइट से और तीन ने ट्रेन से सफर किया था। (4) प्रोफेसरों ने यूजीसी अध्यक्ष से मुलाक़ात की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह से भोपाल में मुलाक़ात की , प्रतिनिधिमण्डल ने यूजीसी के स्तर पर लंबित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। (5) भोपाल के कोलार रोड के लिए टेंडर भोपाल में कोलार इलाके की 11 किमी लंबी सड़क के लिए टेंडर प्रोसेस जारी है। 27 अक्टूबर को टेंडर खुलेगा और एजेंसी तय होगी। इसके बाद निर्माण किया जाएगा। हमीदिया रोड के लिए पहले से तय एजेंसी भी नवंबर में काम शुरू कर देगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी। (6) इंदौर के चोइथराम स्कूल में बच्चो को बंधक बनाया इंदौर के चोइथराम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पालकों ने गुरुवार दोपहर जमकर हंगामा किया। पालकों का आरोप था कि स्कुल बस फीस के 1600 रुपये नहीं देने के कारण स्कुल प्रबंधन ने बच्चों को छोड़ने से इंकार कर दिया और बंधक बना लिया। (7) इंदौर में विस्तारा की उड़ान में यात्री की मौत इंदौर में विस्तारा की दिल्ली - बेंगलुरु उड़ान में यात्री की मौत हो गई । इसके बाद इंदौर में इमर्जेंसी लैंडिंग कर विमान से यात्री को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक का नाम मनोज अग्रवाल 50 साल है। (8) नीलाम होगी उज्जैन की बिनोद मिल लगभग ढाई दशक पहले बंद हुई उज्जैन की बिनोद मिल की जमीन नीलाम करने को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने एक बार फिर अधिसूचना जारी की है। इस बार जमीन का रिजर्व मूल्य 91 करोड़ 3 लाख रुपये रखा है। (9) उज्जैन में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड-2 की शूटिंग गुरुवार को उज्जैन के रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर हुई। फिल्म की यूनिट को 21 अक्टूबर से 5 नवंबर तक उज्जैन शहर के विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग करने को अनुमति दी गई है। (10) प्याज और सोयाबीन की बंपर आवक रतलाम में महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी में प्याज और सोयाबीन की बंपर आवक के चलते मंडी गेट से लगे सालाखेड़ी फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है , आज शुक्रवार को भी बचे हुए वाहनों की उपज की नीलामी जारी रहेगी |