डायन होने के शक में काट दी चाची की गर्दन! मंदसौर में भतीजे ने अपनी ही चाची की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। चाची और भतीजे के बीच किसी बात काे लेकर विवाद हाे रहा था। इसी दौरान गुस्साया भतीजा घर के अंदर से तलवार ले आया और चाची की गर्दन पर वार कर दिया। तलवार लगते ही चाची नीचे गिरी और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। शिवराज का एक्शन पलटवार कमलनाथ के एक्टर-डायरेक्टर और जेब में नारियल रखकर चलने वाले बयान पर शिवराज सिंह ने एक चुनावी सभा में पूरे एक्शन के साथ पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ, तुम आचार संहिता का हवाला देते रहना, लेकिन ये एक्टर 23 तारीख को किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा डालेगा। डायरेक्टर दे रहा है, तो काम करवाएगा और नारियल फोड़ता रहेगा। डोकरियां, डोकरी से कहने से काम नहीं चलेगा। MP में लड्डू खाने से टीचर की मौत भोपाल में जहरीला लड्डू खाने से टीचर की मौत हो गई। मामला कोलार इलाके की राजहर्ष कॉलोनी का है। परिजन ने चूहा मारने के लिए किचन में जहर मिला हुआ लड्डू रखा था, जिसे टीचर ने धोखे से खा लिया था। सागर में प्रेमिका की हत्या पर केस सागर में जहर खाने के बाद प्रेमिका की मौत के मामले में प्रेमी पर पुलिस ने FIR की है। घटना 13 अक्टूबर को नरयावली के बसिया गगवी गांव की है। दोनों ने खेत में जहर खाया था। इसके 48 घंटे बाद लड़की की मौत हो गई थी। प्रेमी अस्पताल में भर्ती है। दम तोड़ने से पहले लड़की ने प्रेमी द्वारा जहर खिलाने की बात कही थी। इसी आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है। खाद के लिए ऐसी लाइन नहीं देखी होगी ग्वालियर-चंबल में खाद की दिक्कत कम नहीं हो रही है। गुना जिले में भी रबी की फसल के लिए खाद की मारामारी शुरू हो गयी है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइन लगी हुई हैं। 3-3 दिन केंद्रों पर डेरा डालने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। केंद्रों पर किसान जमीन की किताबों को लाइन में रखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। सिवनी में फिर आया भूकंप मध्य प्रदेश के सिवनी में गुरुवार की सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि, ये झटके सुबह करीब 5 बजे मेहसूस हुए। शहर की बड़ी आबादी घरों में नीमद ले रही थी। इस दौरान जोरदार धमाके के साथ धरती कांपने लगी। जमीन में हुए कंपन से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लोग अपने अपने घरों से दौड़कर बाहर सड़कों पर आ गए।