Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Oct-2021

गृहमंत्री अमित शाह ने हवाई सर्वे कर लिया जायजा 1 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार की सुबह उत्तराखंड गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। शाह ने करीब दो घंटेतक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया। हवाई सर्वेक्षेण के बाद अमित शाह ने कहा कि मैंने तबाही के हालात देखे। भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद उत्तराखंड में आपदा से कम नुकसान हुआ है। अलर्ट पर रहने के कारण जनहानि कम हुई है। क्योंकि हमने पहले ही तैयारी कर ली थी। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूझबूझ से काम किया। सभी एजेंसियों ने समय पर अपना काम किया। चारधाम यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया। इस वजह से चारधाम यात्रा में किसी यात्री की मौत नहीं हुई।  2 उत्तराखंड में बीते दिन हुई आफत की बारिश से अभी तक करीब 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया गया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से उनके जिलों में हुए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जिसे गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाले बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रस्तुत करेंगे। हालांकि, अभी गृह मंत्री अमित शाह आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई निरीक्षण पर रवाना हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, आपदा मंत्री धन सिंह रावत मौजूद है। 3 अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के बाद अखाड़ा परिषद में दो फाड़ हो गई है। अखाड़ा परिषद दो गुटों में बंट गई है। सात अखाड़ों के साधु-संतों ने नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविन्दपुरी महाराज को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। आपको बता दें कि 13 अखाड़ों से मिलकर अखाड़ा परिषद का गठन हुआ है। आज सुबह महानिर्वाणी अखाड़े में बैठक कर सात अखाड़ों के साधु-संतों ने अखाड़ा परिषद की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। 4 रुड़की लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दौरान शहीद हुये किसानों की अस्थिविसर्जन यात्रा भाकियू (टिकैत) के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में निकाली जा रही हैं, जहां-जहां से भी यह यात्रा गुजर रही हैं, लोग पुष्पाजलि देकर मृतक किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जब यह यात्रा एक काफिले के रुप में झबरेड़ा में स्थित अमर चौक पर पहुंची, तो वहां जिला महासचिव संजीव चेयरमैन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने शहीद किसानों के अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। 5 कोरोना का कहर अभी तक पूरी तरह खत्म नही हुआ पर ड़ेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है बात करे अगर लंढोरा के गाधर रोना की तो वहाँ पर 40 से अधिक लोगो की ड़ेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है वही सवास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में डेरा डाल लिया है और ग्रामीणों के सेम्पल लेकर निरन्तर जाँच कर रहे है साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे है वही रुड़की सिविल अस्पताल प्रशासन भी ड़ेंगू को लेकर सतर्क हो चला है जिसके चलते 6 मरीज अस्पताल में भर्ती है वही 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है जिसमे 24 घण्टे मरीजो की हर तरह की सुविधाओं के लिए डॉक्टर तैनात किए है 6 प्रदेश में बीते दो दिन पूर्व आई भारी बरसात ने मचाई तबाही का असर लालकुआ में देखने को मिला जहां बिन्दूखत्ता क्षेत्र स्थित इन्द्रानगर गबदा में ऊफनाई गोलानदी कि जद में आकर आधा दर्जन किसानों के माकान और जमीन पानी में बह गई जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक से लेकर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित तमाम दलों के नेताओं ने मौके पहुंचकर पिडिंतों को मुआवजा देने का अश्वासन दिया लेकिन घाटना को तीन बीत गये ना तो शासन के किसी नुमाइंदे ने मुड़कर देखा ना ही प्रशासन के अधिकारियों ने मुयायना किया जिसे पिडिंतों में सरकार के प्रति भारी अक्रोश है