MP में किसान की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या निवाड़ी के पृथ्वीपुर में मंगलवार रात दो किसानों की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई।इस निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। परिवारवालों का आरोप है कि हत्यारा कोई और नहीं उनके चाचा का लड़का है। रात में वही कुल्हाड़ी लेकर आया और पिता के साथ एक अन्य का गला काट दिया। तीसरे को भी मारना चाहता था, लेकिन वह बचकर भाग निकला। वहीं, मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों की हत्या पर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। शिवराज एक्टर तो मोदी डायरेक्टर - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास के बागली और खंडवा के पंधाना में चुनावी सभा की। दोनाें ही जगह उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला। पंधाना में उन्होंने कहा कि शिवराज एक्टर और मोदी जैसा डायरेक्टर कभी नहीं देखा। देश और प्रदेश थक गया है आपकी कलाकारी से। नीमच कांड का 'पाप' रात गुजारने से नहीं धुलेगा - कमलनाथ जोबट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रात्रि विश्राम पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नेमावर, खरगोन और नीमच कांड का 'पाप' रात गुजारने से नहीं धुलेगा। सरकारी पदों पर प्रमोशन में आरक्षण होना चाहिए - केंद्रीय मंत्री प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट 21 अक्टूबर से फिर सुनवाई शुरू कर रहा है। इससे पहले मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सरकारी पदों पर प्रमोशन में आरक्षण होना चाहिए। इसे लेकर मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी करूंगा। अठावले बुधवार को निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आए हैं। CM के दौरे में DSP की ड्यूटी की तारीफ हाथ में वायरलेस सेट, छाती पर लटकी डेढ़ साल की बच्ची, ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी। इस तस्वीर की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। यह वीडियो है डीएसपी मोनिका सिंह की। मोनिका दो दिनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे में स्पेशल ड्यूटी पर तैनात हैं। वे अभी धार में पदस्थ हैं। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हथियार तस्कर गुना में अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए पुलिस ने चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को पांच पिस्टल भी मिली हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी रिंकू जाट राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है और प्रोफेसर कबड्डी लीग टूर्नामेंट में खेलता है। सतना का लाल कश्मीर में शहीद कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर में 21 राजपूत रेजिमेंट 44RR के वीर जवान कर्णवीर सिंह राजपूत अपना शौर्य व वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए। 26 साल के कर्णवीर सतना शहर के वार्ड - 22 उतैली के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राजू सिंह के बेटे थे। बेटे की शहादत की खबर परिजनों तक पहुंची है। दो आतंकियों को मारने के बाद गोलीबारी में वे जख्मी हो गए थे। MP में मौसम के हाल MP में मौसम के हाल मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के कारण उमस और गर्मी बढ़ गई है। इस कारण अधिकांश जिलों में बुधवार को दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटे में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर