Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Oct-2021

सीएम धामी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर किया आपदा ग्रस्त इलाकों का मुआयना 1 उत्तराखंड में दो दिन तबाही मचाने के बाद बुधवार को कुछ राहत मिली। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऊधमसिंह नगर में जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया। वह ट्रैक्टर पर सवार होकर इन क्षेत्रों में पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा के नानक सागर से प्रतापपुर, नौसर बढ़िया, भोजपुरी और प्रतापपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। बाढ़ आपदा निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय बाढ़ पीड़ितों से भी मिले और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। 2 सीएम धामी ने बुधवार को प्रातः सर्किट हाउस काठगोदाम में जनसमस्यायें सुनी। गौलापार क्षेत्रवासी राजेन्द्र सिह चुफाल के नेतृत्व में कई लोग सर्किट हाउस पहुचे, उन्होने बताया आपदा से गौलापुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे गौलापार क्षेत्रवासियों को आवागमन की परेशानियों का सामना करना पड रहा है उन्हें 10 से 15 किमी हल्द्वानी पहुचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड रही है। उन्होने मुख्यमंत्री से क्षतिग्रस्त गौलापुल मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। 3 उत्तराखंड में अगले 8 से 10 दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। मौसम साफ रहने से अब आपदा राहत बचाव कार्य में तेजी आएगी। पिछले तीन दिनों की भारी बारिश ने उत्तराखंड में जमकर तबाही मचाई है और आपदा के दौरान 46 लोग काल का ग्रास बन गए। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में अगले 8 से 10 दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। 4 मौसम के कहर ने एक बार फिर उत्तराखंड को दहला दिया है भारी तबाही के बीच विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया कांग्रेस ने सरकार के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया तो वही तीसरे विकल्प के तौर पर चल रही आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए सत्ता पक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा दिया। 5 2022 में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी राज्य में हर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान कर चुकी है, तो वहीं दावेदार भी आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाने में जुटे हैं। डोईवाला विधानसभा में आप नेता गणेश कुड़ियाल ने केजरीवाल की दूसरी गारंटी योजना को आगे बढाते हुए नगर और ग्रामीण इलाकों में जाकर रोजगार गारंटी योजना के फॉर्म भराये, जिसमे युवाओं का अपार समर्थन मिला। 6 धर्मनगरी हरिद्वार में आज हिंदूवादी महात्मा यति नरसिंहानंद सरस्वती को जूना अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया... उन्हें महामंडलेश्वर बनने की समस्त विधि-विधान को पूरा करने के बाद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महामंडलेश्वर घोषित किया। इससे पहले जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज ने उन्हें अपना शिष्य बनाते हुए दीक्षा दी थी।