Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Oct-2021

देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी ग्रुप जल्द ही मध्य प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन लाइनें बिछाने और उनका संचालन करने वाली केंद्र सरकार की एक अहम कंपनी का अधिग्रहण कर लेगा. अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) को इस अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट यानी आशय पत्र (LOI) मिल गया है. भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी एमपी पावर ट्रांसमिशन पैकेज-2 लिमिटेड के अधिग्रहण का सौदा 1200 करोड़ रुपये में हो रहा है. अडाणी ग्रुप की कंपनी ने यह डील टैरिफ आधारित नीलामी के जरिए हासिल की है. “अडाणी समूह की कंपनी ATL को REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (RECPDCL) द्वारा स्थापित एमपी पावर ट्रांसमिशन पैकेज-2 लिमिटेड के अधिग्रहण का लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिल गया है.” REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनी REC लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. यानी अधिग्रहित की जा रही कंपनी एमपी पावर ट्रांसमिशन पैकेज-2 लिमिटेड भी भारत सरकार का ही एक उपक्रम है, जिस पर जल्द ही अडाणी ग्रुप का नियंत्रण हो जाएगा. अडाणी समूह की कंपनी ATL को इस सौदे के जरिए मध्य प्रदेश में 35 साल तक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव का अधिकार मिल जाएगा. राज्य के 18 जिलों में करीब 850 सर्किल किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें और 220 किलोवाट और 132 किलोवाट क्षमता वाले कई एयर इंसुलेटेड सबस्टेशन इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं. 1200 करोड़ रुपये के इस सौदे के जरिए पूर्वी मध्य प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूती मिलने का दावा किया जा रहा है. लेकिन इस अधिग्रहण से जनता को क्या फायदा होगा इस पर कोई बात करने को तैयार नहीं है |