Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Oct-2021

(1) भोपाल में आज आचार्य विद्यासागर महाराज का अमृत महोत्सव आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर जैन संत परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का 75 वा जन्मदिवस देश में कई जगहों पर मनाया जा रहा है , इस मौके पर भोपाल के विधानसभा परिसर में शाम को गुरु अमृत महोत्सव का आयोजन होगा। यहां आचार्यश्री के जीवन पर आधारित 21 पुस्तकों का विमोचन भी होगा | विधानसभा परिसर में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि स्पीकर गिरीश गौतम होंगे वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर पहुंचकर आचार्यश्री का आशीर्वाद लेंगे। (2) उपचुनाव आते ही शिवराज को याद आए आदिवासी मध्यप्रदेश में उपचुनावो के आते ही भाजपा का आदिवासी प्रेम फिर जाग गया है , अपने चुनावी दौरे में मुख्यमंत्री ने मंगलवार की रात जोबट के कबीरसेज गांव में एक आदिवासी परिवार के बीच बिताई , गौरतलब है की झाबुआ के पास जोबट में उपचुनाव है और भाजपा लगातार आदिवासी बाहुल्य वाले इस इलाके में वोटो के लिए आदिवासीयो पर डोरे डाल रही है | (3) नर्सिंग होम एक्ट में बदलाव का विरोध भोपाल में यूनाइटेड डाक्टर्स फोरम, नर्सिंग होम्स एसोसिएशन और और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नर्सिंग होम एक्ट में बदलाव का विरोध किया है। उनका कहना है कि उनकी राय लिए बिना मनमाने ढंग से बदलाव कर दिया गया है। (4) अब एमएलबी कॉलेज में कत्थक की क्लास लगेगी भोपाल के सरकारी महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय , एमएलबी कालेज में अब कथक की पढ़ाई भी होगी। सरकार ने कालेज में स्नातकोत्तर स्तर पर इस विषय की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। (5) बिजली बिल वसूलने गई टीम को मारा भोपाल के जहांगीराबाद थाना इलाके की रविदास कॉलोनी में पिछले दिनों तीन भाईयों ने मिलकर बिजली बिल वसूलने गयी विघुत विभाग की टीम के साथ मारपीट कर दी।पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है | (6) आज महाकाल की संध्या आरती में केसरिया दूध का भोग शरद पूर्णिमा पर आज याने बुधवार को उज्जैन ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शरद उत्सव मनाया जाएगा। संध्या आरती में भगवान महाकाल को केसरिया दूध का भोग लगेगा। योगी मत्स्येंद्रनाथ की समाधि पर भी विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। (7) जबलपुर हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में जस्टिस विवेक अग्रवाल का शपथ ग्रहण समारोह आज याने बुधवार को दोपहर में होगा , रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ जस्टिस अग्रवाल को शपथ ग्रहण कराएंगे। (8) नामधारी इलेवन मुंबई , नवल टाटा और साईं की शानदार जीत भोपाल में चल रही प्रथम जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप में दूसरे दिन जमशेदपुर की नवल टाटा अकादमी, नामधारी इलेवन, स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुंबई, गुमानहेरा राइजर्स अकादमी, कोलकाता साई अकादमी ने अपने-अपने लीग मुकाबले जीते । (9) इंदौर में टैक्स चोरों की भरमार ! इंदौर नगर निगम ने शहर की सभी संपत्तियों की जांच के लिए जीआईएस सर्वे करवाया जिसमे 4.18 लाख खातों में आधे से ज्यादा में गड़बड़ियां पाईं गई हैं। कही कमर्शियल प्रॉपर्टी पर आवासीय टैक्स लिया जा रहा था तो कही बिल्डअप एरिया ही कम कर टैक्स चोरी की जा रही थी। अब निगम इसपर कार्रवाई करेगा | (10) भोपाल में आज से एकाग्र पुतुल समारोह भोपाल में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा यहां के जनजातीय संग्रहालय में एकाग्र पुतुल समारोह का आयोजन आज 20 से 24 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस समारोह में कठपुतली के माध्यम से ऐतिहासिक और पौराणिक चरित्रों एवं कथा-कहानियों को दिखाया जाएगा |