Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Oct-2021

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है , करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को 24 अक्टूबर 2021 का याने  रविवार का इंतजार है, जब पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। इस मैच को लेकर चर्चाओं और अटकलों का दौर अभी से शुरू हो चुका है। इस बीच, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने पकिस्तान इंडिया के  मुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है। रवि शास्त्री के मुताबिक़  हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि मैदान के आसपास कितनी ओस है और उसी के अनुसार टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला लेगी , यही बात टीम में एक स्पिनर या सीमर को खिलाने के बारे में निर्णय लेने में भी हमारी मदद करेगी।टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में यह रवि शास्त्री का यह आखिरी टूर्नामेंट है। शास्त्री ने कहा है की हमारे खिलाड़ी पिछले दो महीने से आईपीएल खेल रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी भी मैच के लिए ज्यादा तैयारी की जरूरत है |   देखा जाए तो यूएई में भारत के सभी टी ट्वंटी मैच शाम को खेले जाएंगे जिनमे ओस अहम् भूमिका निभाएगी , और तो और भारत को अपने सभी मैच शाम को खेलने हैं जब ओस का फैक्टर प्रमुख रहेगा ,  ओस जितनी अधिक होगी, स्पिनरों के लिए गेंद को पकड़ना उतना ही मुश्किल होगा, जिससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना आसान हो जाएगा। इन सब बातो के चलते भारत के क्रिकेट लवर्स को रविवार को होने वाले भारत पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इन्तजार है |