Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Oct-2021

बिग बॉस फेम युविका चौधरी गिरफ्तार (1) 'बिग बॉस 9' फेम युविका चौधरी को हरियाणा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया , युविका पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो में अनुसूचित जाति को लेकर आपत्तिजनक कमेंट का आरोप था , हांसी हिसार हरियाणा के पुलिस स्टेशन में युविका से पूछताछ कर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। (2) बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज मंगलवार को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच सनी के छोटे भाई बॉबी देओल ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने बड़े भैया को बर्थडे विश किया है। (3) बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट सामने आ गई है। यानी फैंस का फिल्म के लिए इंतजार खत्म हो गया है। कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया है कि फिल्म अगले साल 8 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। (4) टीवी ऐक्ट्रेस रिनी आर्या इन दिनों पौराणिक शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में देवी लक्ष्मी का रोल कर रही हैं। शो के जल्दी ही ऑफ एयर होने की खबरें थीं , एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रिनी आर्या ने कन्फर्म किया है कि शो बंद हो रहा है और अगले महीने ऑफ एयर हो जाएगा। (5) (metti Oli) मैट्टी ओली नाम के साउथ शो से फेम पाने वाली एक्ट्रेस उमा माहेश्वरी का रविवार को अचानक निधन हो गया. उमा 40 साल की थीं और बीमारी से जूझ रही थीं. साउथ के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर उमा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है