Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Oct-2021

1 जबलपुर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी।दरअसल गोहलपुर इलाके के खण्डेलवाल फर्नीचर के पास शेरू खान नाम का 30 वर्षीय युवक अपनी ऑटो पार्किंग में लगा रहा था कि पार्किंग को लेकर ही उसका सोनू और मोनू नाम के युवकों के साथ विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा की शेरू की पीठ पर चाकू के वार किए गए जिससे उसकी मौत हो गई।वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इधर दोनो आरोपी सोनू और मोनू मौके से फरार हो चुके है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 2 जबलपुर माँ शारदेय नवरात्र के 9 दिन पूरे हो जाने के बाद अब समितियों द्वारा विधि विधान से माँ आदि शक्ति का विषर्जन ग्वारीघाट में बने कुंड में किया जा रहा है इसी क्रम में कजरवारा में स्थापित विशाल महाकाली की प्रतिमा को विधि पूर्वक समिति द्वारा पूजा अर्चना करते हुए ढोल नगाड़ो की धुन में विषर्जन के लिए निकाली गयी,,जहा विषर्जन के दौरान सैकड़ो की भीड़ महाकाली के दर्शन को चल समारोह में उमड़ पड़ी वही महाकाली की मनोरम झांकी कजरवारा से होते हुए भोंगाद्वार गोराबाजार होते हुए ग्वारीघाट को निकली इस दौरान जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया ,,वही माँ आदि शक्ति महाकाली की विषर्जन यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और माँ काली के जयकारे लगाए। 3 सहारा पैराबैंकिंग की धोखाधड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, जबलपुर के लगभग 3 लाख निवेशकों का 700 करोड रुपए सहारा समय डकारे बैठा हुआ है। कांग्रेस का कहना है कि, सहारा समय के पास देश-विदेश में अरबों, खरबों की प्रॉपर्टी है उसके बावजूद निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया जा रहा पैरा बैंकिंग की धोखाधड़ी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने एक आंदोलन की रणनीति तैयार की है, जिसके तहत कांग्रेस पार्टी और सहारा समय में निवेशक संघ मिलकर एक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। 4 जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक तरुण भनोट के नाम पर हजारों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है ठगी के बाद शिकार हुए व्यक्ति ने उनकी थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.....गौरतलब है कि जबलपुर में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले सुरेंद्र सिंह सलूजा ने उनकी थाना पुलिस में शिकायत की है कि उनके साथ पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के नाम पर ₹25000 की ठगी हुई है 5 जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत सर्रा पीपल क्षेत्र में देर रात दो गुटों में जमकर संघर्ष हो गया,, जिसमें दो युवकों को गोली लगी है और एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है... बताया जाता है कि क्षेत्र का बदमाश तरुण पटेल दुर्गा पंडाल के पास आया था कि तभी वहां पर निक्की गुप्ता और अदभुत गुप्ता अपने साथियों के साथ खड़े थे.. इस दौरान तरुण पटेल ने पुरानी दुश्मनी के चलते निक्की और अदभुत पर रिवाल्वर से फायर कर उन्हें घायल कर दिया... घायल होने के बावजूद इन दोनों युवकों और उनके साथियों ने तरुण पटेल को पकड़ लिया और उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.... इधर विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया और तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया है जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है..