मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से राजनीति में मॉर्निंग पॉलिक्टिक्स शुरू हो गयी है , राजनितिक दलों कांग्रेस और भाजपा के नेताओ की सुबह सुबह की गई बयानबाजी और मुलाकातों की चर्चा दिन भर हर जगह होती रहती है , देखा जाए तो एमपी में इसकी शुरुवात करने का श्रेय प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा को जाता है , आज प्रदेश में उपचुनावों के माहौल के बीच टीम कमलनाथ के कप्तान सज्जन सिंह वर्मा चार इमली पहुंचे , वर्मा ने यहां बंद कमरे में गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा से मुलाक़ात की | गौरतलब है की कुछ दिनों पहले ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने नरोत्तम से मुलाकात की थी , इसके पहले कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ गोविंद सिंह और कांतिलाल भूरिया भी नरोत्तम से मिल चुके हैं , देखा जाए तो कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार को गिराने में भी नरोत्तम मिश्रा ने अहम् भूमिका निभाई थी और अब सुबह सुबह कांग्रेस नेताओ से उनकी लगातार मुलाकातों ने जता दिया है की भाजपा के दिल्ली दरबार में भी डॉ नरोत्तम मिश्रा पॉवरफुल हो गए है |