Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Oct-2021

(1) पति पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच दे दना दन भोपाल के कोहेफिजा इलाके के एक फिटनेस सेंटर में पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच जमकर हंगामा हुआ , जिम में एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका के बाल पकड़े और चप्पल मारीं उसने बीच-बचाव कर रहे पति को भी चप्पल से पीटा और उसके बाल नोंच दिए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। इस मामले में कोएफीजा लिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है। (2) पीछा करने के बाद जिम में पकड़ा पति को भोपाल की कोएफीजा पुलिस के मुताबिक खानूगांव में रहने वाली उरबा शाही को अपने पति तलहा शमीम पर शक था , उरबा ने कई दिनों तक पति का पीछा करने के बाद पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए अपनी बहन फिजा को साथ लिया। उरबा शाहि 15 अक्टूबर की शाम सुजा फिटनेस सेंटर पहुंची , यहां उसका पति एक युवती के साथ मस्ती करता दिखा और फिर हंगामा शुरू हो गया । (3) पति की गर्लफ्रेंड ने भी केस दर्ज करवाया भोपाल में जिम में पीटाई के मामले में पत्नी उरबा ने अपने पति तलहा शमीम और उसके घरवालों पर दहेज का केस भी लगा रखा है , इधर पति की गर्लफ्रेंड ने भी पुलिस में उरबा और उसकी बहन पर मारपीट का आरोप लगाया और केस दर्ज करवा दिया | (4) विदिशा में बसों में आग लगी विदिशा में बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में अचानक आग लग गई। घटना रविवारकी है , यहां खड़ी एक के बाद एक तीन बसों से आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने जब बसों को जलते हुए देखा तो अफरा तफरी बच गई। बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उसने आग को काबू में किया गया। (5) नर्मदा ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने कमाल किया भोपाल के नर्मदा ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने विदिशा की रहने वाली रेखा दांगी को नया जीवन दिया है। यहां डाक्टरों ने उसके सिर में धंसी 8 सेंटीमीटर कुल्हाड़ी को 4 घंटे ऑपरेशन के बाद निकाल दिया। महिला की हालत अब खतरे से बाहर है। महिला को अज्ञात लोगों ने सिर में कुल्हाड़ी मार दी थी। (6) इंदौर में एसिड के साथ टैंकर जप्त इंदौर के पास किशनगंज में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो राऊ-पीथमपुर हाईवे पर एक बंद पड़े पेट्रोल पंप पर लंबे समय से एसिड की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने जब छापेमार कार्रवाई की तो मौके से 7 टैंकर एसिड बरामद हुआ है। (7) धार में हादसा - जैन तीर्थ जा रहा ट्रैवलर खाई में उतरा एमपी में धार के पास राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से जैन तीर्थ मोहनखेड़ा का भ्रमण करने आए जैन यात्रियों का एक वाहन खाई में उतर गया। इस घटना में आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में रहने वाला जैन परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर भ्रमण के लिए आया था। (8) आज से इंदौर - जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर तक ही चलेगी इंदौर से जोधपुर के बीच उज्जैन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आज सोमवार से जोधपुर तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन अगले 10 दिनों तक इंदौर से जयपुर के बीच ही चलेगी। दरअसल जोधपुर रेल मंडल के डेगाना-फुलेरा ट्रैक के बीच पटरियों काे डबल के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। (9) मध्यप्रदेश में कोरोना 85 लाख ने नहीं लगवाई वैक्सीन मध्य प्रदेश में कोरोना से बचाव के टीका की दूसरी डोज नहीं लगवाने वालों का आंकड़ा रविवार को 85 लाख हो गया। हफ्ते भर पहले तक यह संख्या 70 लाख थी | (10) भोपाल का मौसम खराब - उड़ाने इंदौर डाइवर्ट भोपाल में कल देर रात को हुई तेज़ बारिश के कारण आज सोमवार की सुबह कोहरा छाया रहा। इससे सोमवार की सुबह हवाई यातायात प्रभावित हुआ। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर तीन उड़ाने समय पर लेंड नहीं हो सकी। उड़ानों को इंदौर डायवर्ट करना पड़ा जिससे यात्रीयो को परेशानी हुई ।