Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Oct-2021

भारत- तिब्बत सीमा पुलिस की मुख्यधारा में शामिल हुए अधिकारी 1 भारत तिब्बत सीमा पुलिस की पासिंग आउट परेड के 24 सप्ताह के कठिन एवं कठोर प्रशिक्षण के बाद आज मसूरी स्थित अकेडमी में 38 युवा डॉक्टर सहायक कमांडेंट चिकित्साधिकारी के रूप में विधिवत शपथ ले प्ज्ठच् की मुख्य धारा में शामिल हुए जिनमे 14 महिला अधिकारी भी शामिल हैं 2 सीओटी बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के 221 प्रशिक्षु अधिकारियों ने डोईवाला के बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग सेंटर डोईवाला में सात, सात दिन का साहसिक और जोख़िम भरा सफल प्रशिक्षण लिया।प्रशिक्षु अधिकारियों ने सात सात दिन के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट वॉटर राफ्टिंग , बॉडी सर्फिंग के साथ तमाम विषयों पर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर डोईवाला में माउंटेन एवम राफ्टिंग टीम के स्ट्रक्चर एवं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवॉर्डी, पर्यावरणविद ने तमाम तरह की जानकारी प्रशिक्षुओं अधिकारियों से सांझा की। 3 सहकारी समितियों द्वारा आज से धान की खरीद शुरू कर दी गई है, जिसके चलते किसान अपने धान की फशल को समिति के सौजन्य से यूसीएएफ को बेच सकते हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा पिछले 3 सालों से यूसीएफ के माध्यम से किसानों को उसकी फसल का सही दाम मिल सके, उसके लिए धान की खरीद की व्यवस्था की थी। जिसके बाद किसान एक स्थान पर अपने धान को बेच सकते हैं। हालांकि इस साल यूसीएफ के पास लेबर ना होने की वजह से धान की खरीद में थोड़ा विलम्ब जरूर हुवा है, पर उचित दाम पर बिक रही धान की फशल को लेकर किसान उत्साहित जरूर हैं।श् 4 लंबे समय के बाद एक बार फिर पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से मसूरी के व्यापारियों में खुशी की लहर देखने को मिली है पिछले काफी समय से व्यापारी अपने व्यापार को लेकर चिंतित थे पिछले 2 साल से कोरोना की मार पर्यटन व्यापार पर पड़ी है अब जबकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं तो बड़ी संख्या में पर्यटक भी मसूरी की ओर आने लगे हैं जिससे व्यापारियों के खासा उत्साह देखने को मिल रहा है 5 खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौम्पियन ने कहा कि मेरी राजनीतिक पहचान भाजपा से है और समाजिक पहचान गुर्जर समाज से राजा मिहिर भोज आदि वराह के अवतार हैं जो कि विष्णु भगवान का रूप है। आपको बता दे शुक्रवार को पंजाब में एक कुश्ती का उद्घाटन करने गए कुंवर प्रणव सिंह चौम्पियन ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा था कि उनकी पहचान बीजेपी से नही बल्कि गुर्जर समाज से है इसके साथ ही राजा मिहिर भोज को आदि वराह (शूकर) का अवतार बताया था। 6 अपने भ्रमण के दौरान सतपुली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत स जिसके बाद सतपुली स्थित एक निजी रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की द्यबैठक में अपने संबोधन में गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता मन बना चुकी है ओर जनता पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने को तैयार हैं स