Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Oct-2021

1) शिवराज के हेलीकॉप्टर को रोका - सीएम नाराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर उत्तर प्रदेश के कैंट एरिया बबीना से क्लीयरेंस न मिलने से 15 मिनट तक आसमान में ही मंडराता रहा। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) ने लैंडिंग की अनुमति नहीं होने पर हेलिकॉप्टर रोकने के निर्देश दिए थे , यह घटना 8 अक्टूबर की है। इस घटना को लेकर शिवराज ने नाराजगी जताई है। (2) रैगांव और पृथ्वीपुर जा रहे थे सीएम चौहान पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर और सतना के रैगांव में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने जाना था। इसके लिए उन्होंने भोपाल से खजुराहो के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी थी। शिवराज का हेलिकॉप्टर झांसी के बबीना के कैंट एरिया में पहुंचा, तो ATC ने लैंडिंग के अनुमति नहीं दी थी। (3) एटीएस रोक सकता है सीएम का हेलीकॉप्टर सीएम शिवराज के हेलीकाप्टर रोकने पर ATC के सूत्रों ने बताया की बबीना एक फायरिंग रेंज है। वहां का ATC केंद्रीय सिविल एविएशन के अंतर्गत आता है। हेलिकॉप्टर का रूट ATC ही तय करता है। अगर हेलिकॉप्टर अपने तय रूट से भटक जाता है या फिर गलत रूट पर जाता है तो ATC उसे रोक सकता है। (4) बड़वानी में बवाल के बाद धारा 144 लागू बड़वानी के मोतीबाग में गरबे में कहासुनी के बाद दो समुदायों में पथराव हो गया। पथराव में कुछ लोगों को चोटें भी आईं। प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है। बड़वानी में पुलिस जगह-जगह तैनात है और हालात अब सामान्य हैं। (5) नेहरू नगर पुलिस लाइन भोपाल में शस्त्र पूजा राजधानी भोपाल में नेहरु नगर स्थित पुलिस लाइन में दशहरे के मौके पर शस्‍त्रों की पूजा की गई। इस मौके पर डीआइजी इरशाद वली सहित पुलिस विभाग के कई कई वरिष्‍ठ अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे | (6) इंदौर में नकली पेट्रोल-डीजल पकड़ा इंदौर से सटे किशनगंज में पुलिस ने शिवम इंडस्ट्रीज सेक्टर पीथमपुर में रेड कर मैनेजर चंद्रप्रकाश पांडे के अलावा एक टैंकर ड्राइवर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इस मामले में नकली तेल से भरे 5 टैंकर भी जब्त किए हैं। यह गैंग मुंबई और गुजरात से केमिकल मंगाकर नकली डीजल और पेट्रोल बनाती थी। (7) कबाड़ा बीन रहे बच्चों का एडमिशन कराएंगी कलेक्टर एमपी के अशोकनगर में कलेक्टर आर महेश्वरी को कुछ बच्चे सड़कों पर कबाड़ा और पन्नी बीनते हुए दिखे। कलेक्टर ने उन्हें देखकर पूछा- आप स्कूल नहीं जाते। तब बच्चों ने कहा कि स्कूल में हमारा एडमिशन नहीं है। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि आपका स्कूल में एडमिशन करवा दिया जाएगा। जल्द ही स्कूल जाना शुरू कर देना (8) मध्यप्रदेश में सर्दी शुरू मध्यप्रदेश में सर्दी का आना शुरू हो गया है। प्रदेश में सीजन में पहली बार रात का पारा 14 डिग्री तक पहुंच गया। गुरुवार-शुक्रवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। पचमढ़ी में पारा 14.2 डिग्री सेल्सियस और मंडला में 15.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। (9) बड़नगर में विजयादशमी पर होती है रावण की पूजा एमपी के बड़नगर तहसील के गांव चिकली में लंकेश का 200 वर्ष पुराना मंदिर है। यहां दशहरे पर रावण दहन नहीं बल्कि दशानन की पूजा की जाती है। दशहरे के दिन यहां रावण की धूप हवन कर उसकी पूजा की जाती है | (10) कांग्रेस नेता नारायण अरोड़ा को जेल भेजा एमपी के अलीराजपुर में अवैध शराब की बिक्री के मामले में चंद्रशेखर आजादनगर के कांग्रेस नेता नारायण अरोड़ा के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से अरोड़ा को जेल भेज दिया गया