राज्य
रतलाम शहर के विरियाखेड़ी इलाके के मोहन नगर में आज पेट्रोल पंप के पीछे भीषण आग लग गयी , आग की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला आग बुझाने पहुंचा , जहां आग लगी है वो एक प्लास्टिक पाइप का गोदाम हैउ , आग का धुआं शहर में 3 से 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है। फायर अमले ने सुरक्षा की दृष्टि से अग्निकांड के आसपास के इलाके को भी खाली करवाया है और पेट्रोल पम्प को खाली करवाकर बन्द कर दिया है। इस आग को भुजाने में फायर अमले की दस से ज्यादा गाडीया पहुंची जिसमे लाखो का नुकसान होना बताया जा रहा है |