(1) भोपाल सांसद और विधायक की दुर्गाभक्ति भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक कृष्णा गौर नवरात्री पर्व में भोपाल में माँ दुर्गा की आराधना में लीन नजर आई , प्रज्ञा सिंह ने नवरात्री के चलते जहां आकृति ईको सिटी में गरबा रास में भाग लिया वही कृष्णा गौर कालीबाड़ी के नवदुर्गा उत्सव में शामिल हुई | भाजपा की दोनों महिला जनप्रीतिनीधीयो ने आम लोगो के साथ डांस परफार्मेंस में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया | (2) इंदौर जिला जेल में चेकिंग , नशे की चीजें मिली इंदौर जिला जेल में सेंट्रल जेल अधीक्षक को अचानक ली गई तलाशी में कई कैदियों के पास से प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। कैदीयो के पास यह सामान कहां से आया, इसे लेकर पूछताछ भी की गई। सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जेल के कई वार्ड में चेकिंग की। कैदियों के पास से मादक पदार्थ सहित अन्य प्रतिबंधित सामान मिले, जिन्हें जब्त कर नष्ट करवाया गया (3) भोपाल में विजयदशमी पर होगा रावण दहन भोपाल में में विजयदशमी पर्व मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। कल 15 अक्टूबर के विजयदशमी पर्व मनाने के लिए भोपाल के छोला, बिट्टन मार्केट, टीटी नगर, कलियासोत दशहर मैदान पर 51-51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। (4) प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट उत्तर भारत में हाल ही में बर्फबारी हुई है , जिसके चलते भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है। हालांकि, आसमान साफ रहने से धूप में चुभन बरकरार है। (5) एमपी में कोरोना नियंत्रण में है एमपी में कोरोना के केस लगभग ना के बराबर है , प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है की प्रदेश में कोरोना काबू में है और यह लगभग ख़त्म होने की कगार पर है (6) नीमच में ग्रीनको की पंप हाइड्रो परियोजना एमपी के नीमच के खिमला गांव में 1440 मेगावाट की पंप हाइड्रो परियोजना स्थापित की जा रही है। परियोजना को लेकर राज्य शासन और सिंगापुर शासन की कंपनी ग्रीनको के बीच करार हुआ है। 290 हेक्टेयर में स्थापित होने वाली इस परियोजना की लागत सात हजार करोड़ रुपये है। (7) नागदा ग्रेसिम उद्योग में मॉकड्रील नागदा में ग्रेसिम उद्योग के सीएसटू विभाग में आगजनी से निपटने के लिए एक माकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान श्रम विभाग एवं स्थानीय अधिकारीगण मौजूद रहे। (8) होशंगाबाद में नाइट कर्फ्यू नर्मदापुरम याने होशंगाबाद के नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। आयोजनों समारोहों में डीजे बैंड की रात 10 बजे तक उपयोग की अनुमति रहेगी। राज्य शासन द्वारा वर्तमान में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। (9) उज्जैन में दशहरा पर निकलेगी महाकाल की सवारी उज्जैन में कल दशहरे के दिन भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। कल 15 अक्टूबर 2021 अश्विन शुक्ल दशमी को विजयादशमी दशहरा पर्व मनाया जाएगा। दशहरे के दिन भगवान श्री महाकाल की सवारी उज्जैन महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे निकलेगी। (10) एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ आज लेंगे शपथ MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्ति हुए आरवी मलिमथ आज शपथ लेंगे। जस्टिस मलिमथ बुधवार को ही भोपाल में पहुंच गए थे , राज्यपाल भवन में महामहिम मंगुभाई पटेल नए चीफ जस्टिस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।