मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से फिर मुलाकात की. . पिछले एक महीने में यह दुसरा मौका है जब अजय सिंह , नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे , दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधे घंटे बातचीत हुई. अब कयास लगाए जा रहे है कि अजय सिंह जल्द कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं , और सीधे कहा जाए तो वे बीजेपी में शामिल हो सकते है | देखा जाए तो अजय सिंह को अपनी ही पार्टी में उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. सत्तापक्ष बीजेपी के बड़े नेता गृह मंत्री से उनकी सियासी मुलाकात के कई मायने निकाल रहे है , इधर दोनों नेता अजय सिंह और नरोत्तम मिश्रा अपनी मुलाकातों पर कुछ बोलने से बच रहे है , हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने अजय सिंह के जन्मदिन पर उनके बंगले पर जाकर उन्हें बधाई भी दी थी , राजनीतीक जानकारों का कहना है अजय सिंह भाजपा में शामिल हो सकते है लेकिन कब यह खा कहा नहीं जा सकता |