Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Oct-2021

1- तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट रिलीज के लिए तैयार इस बार दशहरे पर फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू की एक और स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म 'रश्मि रॉकेट' आ रही है। इसमें वो गुजरात के एक छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली एथलीट का रोल प्ले कर रही हैं, जो आगे चलकर एथलेटिक्स एसोसिएशन के विवादास्पद नियम और प्रैक्टिस जेंडर टेस्टिंग का विरोध करती है। 2- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने नवरात्रि में ट्रेडिशनल अवतार में फैंस का दिल जित लिया है , उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. इस बार मोनालिसा ने ट्रेडिशनल अवतार से फैंस को खुश कर दिया है 3- तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर श्रीकांत इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. वह 82 साल के थे , चेन्नई में मंगलवार को उनका निधन हो गया , श्रीकांत ने जे जयललिता के साथ फिल्म ‘वेन्निरा अदई’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी 4- फिल्म डाइरेक्टर रामगोपाल वर्मा को विवाद कुछ ज्यादा ही पसंद हैं , ताजा मामला उनकी अपकमिंग फिल्म कोंडा की शूटिंग से जुड़ा है। जिसकी शुरुआत से पहले वे वारंगल के मैसम्मा देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। कुछ रिवाजों को पूरा करने के बाद रामू ने वहां की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिनकी भाषा विवाद बढ़ाने वाली थी \ 5- जेम्स बॉन्ड की फिल्म नो टाइम टू डाइ ने  दर्शकों के इतने इंतजार के बाद फिल्म ने 30 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक दे दी , 2006 में ‘कसिनो रॉयाल’ से जेम्स बॉन्ड बनने वाले डेनियल क्रेग इस फिल्म में आखिरी बार नज़र आएंगे. डेनियल क्रेग को आखिरी बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाते देखना वाकई उनके चाहने वालों के लिए भावुक पल है