(1) इंदौर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई इंदौर में आज मंगलवार की सुबह नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी मुहीम शुरू की , आज इंदौर में मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास रमेश भाटिया क्रिकेट अकादमी के सामने निर्मला राधेश्याम पटेल व सुधांशु शर्मा एवं अन्य द्वारा बनाए गए निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गयी , दोनों ने बिना अनुमति के यहां करोड़ो की जमीन पर निर्माण किया था | (2 ) आने जाने में दिक्कत होने पर लोगो ने की थी शिकायत इंदौर में आज लगभग 16000 स्क्वेयर फीट में अवैध रूप से बनाए सेट और स्ट्रक्चर का निर्माण तोड़ा गया , इस मौके पर नगर निगम रिमूवल विभाग की उपायुक्त लता अग्रवाल और रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे मौजूद रहे , यहां लोगों ने अवैध निर्माण के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होने की शिकायत की थी। (3) भोपाल में बर्तन की दुकान में आग पुराने भोपाल के कबाड़खाने इलाके में आज मंगलवार की सुबह एक बर्तन की दुकान में आग लग गयी , आग की सुचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद बर्तन की दूकान में लगी आग पर काबू पाया | (4) आज मध्यप्रदेश में शराब की खपत बढ़ाने पर चर्चा भोपाल में वाणिज्यिक कर विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी प्रदेश में शराब की खपत बढ़ाने को लेकर आज मंगलवार को जिलों के आबकारी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगी। इस संबंध में विभाग ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश को कांग्रेस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है (5) भाजपा 15 अक्टूबर को विजय संकल्प ध्वज फहराएगी भोपाल में नगरीय विकास तथा आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा 15 अक्टूबर को विजय संकल्प ध्वज लगाने का आयोजन करेगी। इसी दिन से पार्टी के स्टार प्रचारकों के दौरे एमपी के उपचुनाव वाले क्षेत्रों खंडवा , रैगांव , पृथ्वीपुर और जोबट में शुरू होंगे | (6) रेलवे यूनियन में खींचतान जारी भोपाल में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के दो गुटों में खींचतान थमने का नाम नहीं रही है। हाल ही में एक गुट द्वारा अध्यक्ष पद से हटाए गए आरपी भटनागर ने 18 अक्टूबर को कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है। जबकि डब्ल्यूसीआरएमएस के महामंत्री अशोक शर्मा का गुट सात अक्टूबर को एक बैठक कर अध्यक्ष आरपी भटनागर, उनके पुत्र और कार्यकारी अध्यक्ष अमित भटनागर को हटाने का प्रस्ताव पारित कर चुका है। (7) ग्वालियर में भैंस घुमाते नजर आये तोमर ग्वालियर शहर व प्रदेश इन दिनों बिजली की कटौती से जूझ रहा है। लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजली की समस्या को हल करने की जगह ग्वालियर शहर की सड़कों पर भैंस घुमाते नजर आए। यह नजारा इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। (8) होशंगाबाद में अधिवक्ता संघ के चुनाव नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संम्पन हुए जहां बेहद कशमकश भरा मुकाबला देखने को मिला। 431 में से 378 सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहां कुल 18 चरण में मतगणना हुई। (9 ) इंदौर में सोना सुधरकर 48350 रुपये प्रति दस ग्राम अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर कमजोर होने के साथ देश में सोना भी सस्ता होता है क्योंकि आयात मूल्य में कमी आता है। त्योहारों को देखते हुए इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी का दौर भी शुरू हो चुका है, इससे भी दाम सुधर रहे हैं। इंदौर में सोना सुधरकर 48350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। (10) इंदौर में सीजन-2 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-2 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को इंदौर में होगा। हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे यह टेलिविजन पर प्रसारित होगा। इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-2 शो का मकसद ‘बेस्ट का नेक्स्ट अवतार’ खोजना है।