MP में 2 दिन में दो गुना हुए कोरोना केस मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। 24 घंटे में प्रदेश में दोगुना केस सामने आए हैं। प्रदेश में 14 पॉजिटिव मिले हैं। इससे एक दिन पहले शनिवार को 7 संक्रमित मिले थे। रविवार को मिले मरीजों में सबसे ज्यादा भोपाल में 5, सागर में 3, जबलपुर में 2, इंदौर, धार, छतरपुर, झाबुआ में 1-1 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 14 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अभी 103 एक्टिव केस हैं। बच्ची पर गिरा खौलता दूध, फोटो से बची जान! मेरी बेटी को आज माता रानी ने बचा लिया, यदि गर्म दूध उस पर गिर जाता ताे अनर्थ हो जाता। यह शब्द हैं 1 साल की मासूम बच्ची की मां के। दूध से जली बच्ची छतरपुर अस्पताल में भर्ती है। उसकी मां उसके सिर पर हाथ फेरते हुए माता रानी का आभार जता रही है। डॉक्टरों की माने तो बच्ची की स्थित नॉर्मल है। उसके पैर सहित जांघ के कुछ हिस्से में दूध के छीटे पड़े थे। बच्चों की परमिशन पर बड़ों का गरबा! इंदौर के जिस ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा और फिर गैर हिंदुओं की एंट्री पर हंगामा हुआ, वहां परमिशन सिर्फ 800 बच्चों की थी। रविवार रात 9 बजे तक की ही इजाजत SDM पराग जैन ने दी थी। तय समय के बाद भी गरबा जारी था। पुलिस के मुताबिक आयोजक अक्षांशु तिवारी ने बच्चों के नाम पर 5 हजार से ज्यादा युवा इकट्ठा कर लिए थे। मुरैना में यूरिया की किल्लत पर फूटा किसानों का गुस्सा मुरैना जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। यहां के सबलगढ़ में किसानों ने खाद से भरा ट्रक लूट लिया। पुलिस ने किसानों की भीड़ को तितर-बितर किया। कैलारस में भी पुलिस की मौजूदगी में खाद बंटवाया जा रहा है। वहीं, मुरैना शहर में भी गल्लामंडी में लंबे समय से लाइन में लगे किसानों के बीच झगड़ा हो गया। किसानों की मांग है कि जरूरत 10 बोरी की है, जबकि दो बोरियां ही मिल रही हैं। सुबह से धूप में खड़े होने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा। खाद का ट्रक रुकते ही पचास-पचास किलो की बोरी ले भागे लोग प्रदेश में रबी की फसल की बुआई शुरु होते ही खाद का संकट की तस्वीरें फिर सामने आने लगी है। खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने मुरैना के सबलगढ़ में खाद से भरे ट्रक को लूट लिया। मुरैना के सबलगढ़ में खाद की लूट की घटना के साथ ही कैलारस में भी किसान की लगी लाइन में धक्का मुक्की हुई तो पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। गुस्साए किसानों ने जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।