सीएम धामी ने की अन्नोत्सव योजना शुरुआत 1 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों को खाद्यान्न के किट वितरित किये। इस अन्नोतस्व अभियान में निशुल्क राशन वितरित कर गरीबों के लिए प्रदेश सरकार बड़ी राहत देने की कवायद कर रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्नोत्सव योजना के शुभारंभ के मौके पर प्रतीक के रूप में पांच महिलाओं को राशन वितरित किया। इसके तहत पात्र व्यक्तियों को 10 किलो राशन मिलेगा। 2 पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस अपना परचम फिर से लहरायेगी और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने बीजेपी की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जिस पार्टी से 2022 के विधानसभा चुनाव में लड़ना है वह बहुत ही षडयंत्रकारी पार्टी है, लिहाजा कांग्रेस को बहुत चौकन्ना रहने की जरूरत है और इस समय कांग्रेस कोई ऐसी बात ना करे जिससे कांग्रेस में आपसी मतभेद पैदा हो और कांग्रेस को एक परिवार की तरह एकजुट रहने की आवश्यकता है जिससे 2022 के विधानसभा चुनाव को एकजुट होकर लड़ा जाए। 3 पौड़ी के लिए दुःखद खबर सियाचिन से सामने आई है जहां सियाचिन में तैनात 57 बंगाल इंजीनियर के जवान विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में अपनी सेवा देते हुए शहीद हो गए, विपिन अभी महज 24 वर्ष के थे जो कि सियाचिन में अपनी सेवा देते हुए शहीद हो गए 4 एनएसयूआई द्वारा डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय में पिछले 2 वर्षों से लंबित परीक्षा परिणाम घोषित न किये जाने पर कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन कर महाविद्यालय के प्राचार्य व विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन किया। 5 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्कूली छात्रा छात्राओं को एसडीआरएफ के जवानों द्वारा आपदा से बचने के गुर सिखाए स्कूली बच्चों को बताया गया कि आपदा से किस प्रकार से निपटना है साथ ही उन्हें भूकंप बाढ़ सड़क दुर्घटना होने पर बचाव के बारे में जानकारी दी गई 6 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना मैं शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज कांग्रेसियों ने राजभवन में दस्तक दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल दल आज राजभवन पहुंचा जहां पर उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। 7 उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल जारी है। इसी क्रम में आज पुष्कर धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए। संजीव आर्य ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को इस्तीफा भेजा हैं। वही मंत्री के रूप में भी यशपाल आर्य ने इस्तीफा दे दिया है।