(1) महानायक अमिताभ बच्चन @79 - हैप्पी बर्थडे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। इस बीच अमिताभ की अपकमिंग फिल्म 'मेडे' में उनके को-स्टार अजय देवगन ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर बिग बी को बर्थडे विश किया है। (2) सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जिंदगी के 79वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। ज्यादातर लोग इस उम्र में पिछली कमाई पर गुजारा कर रहे होते हैं, पर अमिताभ फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शो के जरिए आज के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं और साथ ही आज भी कमाई के नए रिकॉर्ड भी कायम कर रहे हैं। (3) मुंबई में आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने पोस्ट के जरिए शाहरुख खान पर निशाना साधा है , कंगना ने बताया कि कैसे जैकी चैन ने 2014 में अपने बेटे की ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद माफी मांगी थी | (4) विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं.मगर दोनों ने अभी इस पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए है . विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम जल्द ही रिलीज होने वाली है. उसकी स्क्रीनिंग पर कैटरीना नजर आईं है . (5 ) फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक एनिमेटेड टीजर के साथ अपनी फिल्म की घोषणा की है. यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी. फिल्म Action hero को आनंद एल राय और भूषण प्रोड्यूस कर रहे है , फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्शन स्टार की भूमिका निभाते नजर आएंगे