राज्य
उज्जैन महाकाल मंदिर में डांस करने वाली इंदौर की मनीषा रोशन पर अब केस दर्ज होगा , हालांकि इस मामले में मनीषा ने माफी मांग ली है , लेकिन मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इससे काफी नाराज है उनका कहना है की इस तरह की घटनाये लगातार बढ़ रही है , अब इनपर कड़ी कार्रवाई होगी , उन्होंने उज्जैन पुलिस को मनीषा पर केस दर्ज करने के आदेश दीये है जिससे अब मनीषा रोशन की मुश्किले बढ़ना तय है |