(1 ) मनीषा ने महाकाल मंदिर में डांस कर माफी माँगी उज्जैन महाकाल मंदिर में महिला दर्शनार्थी के फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो सामने आया है। मंदिर की गरिमा व धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचाते इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन जांच में जुट गया इसके बाद इंदौर की रहने वाली महिला मनीषा रोशन ने मंदिर प्रसाशन से माफी मांग ली है | (2) रग-रग में इस तरह तू समाने लगा - महाकाल में डांस पर बवाल मंदिर के सहायक प्रशासक के मुताबिक़ महाकाल दर्शन करने आई मनीषा रोशन नाम की महिला ने महाकालेश्वर मंदिर में एक वीडियो शूट किया। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया था जिसमे उसने 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' गाने की मिक्सिंग कर दी | (3) डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है - मनीषा ने डिलीट किए वीडियो महाकाल मंदिर परिसर में डांस करने वाली मनीषा रोशन इंदौर की रहने वाली है। उसने अपने इंस्टाग्राम पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो अपलोड किए, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मनीषा ने ये दोनों वीडियो डिलीट कर दिए , इंस्टाग्राम पर मनीषा के डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। (4) यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जॉम भोपाल में कई सेंटरों पर UPSC की प्रीलिम्स एग्जॉम भोपाल के 57 सेंटरों पर शुरू हो गई है। परीक्षा देने वालो को प्रवेश पत्र के साथ फोटो वाली आईडी जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी दिखाने के बाद ही अंदर इंट्री दी गई। (5) ग्वालियर सेंट्रल जेल के कैदी ने तलाक लिया ग्वालियर सेंट्रल जेल के कैदी राजेश दुबे ने जेल में रहने के कारण अपनी पत्नी से तलाक ले लिया, दुबे को स्पेशल वारंट पर हाईकोर्ट की खंडपीठ में तलाक के मामले की सुनवाई के लिए लाया गया , यह मध्यप्रदेश प्रदेश का पहला ऐसा मामला है, जिनमें जेल में रहते हुए किसी पति ने पत्नी को तलाक दिया है, ताकि पत्नी अपनी जिंदगी जी सके।कोर्ट ने उसकी भावनाओं का ख्याल रखा और पति-पत्नी को अलग कर दिया। (6) मंत्री भूपेंद्र सिंह का ट्विटर अकाउंट हैक शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को नौ अक्टूबर को सुबह के समय हैक किया गया। जिसके बाद हैकरों द्वारा मंत्री के ट्विटर अकाउंट से मप्र कांग्रेस के द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट को लाइक किया गया। इस मामले में मंत्री भूपेंदर सिंह की और से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गयी है | (7) आज से इंडिगो की भोपाल से अहमदाबाद , आगरा उड़ान शुरू आज से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से अहमदाबाद एवं आगरा तक सीधी उड़ान आज याने 10 अक्टूबर से शुरू कर रही है। ये उड़ानें शुरू होने के साथ ही भोपाल कोरोना संकट के पहले की स्थिति में आ जाएगा। भोपाल से अब कुल 15 जोड़ी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। (8) इंदौर में ट्रेवल संचालक को चाकू मारा इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड के समीप एक रिक्शा चालक अर्जुन ने ट्रैवल संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपि सवारियों के एवज में अपना कमिशन मांगने आया था। पूरी घटना आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है । (9) मध्यप्रदेश और पुडुचेरी की टीम फाइनल में पहुंची 21वीं राष्ट्रीय 10 स्क्वायर सीनियर एवं जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मध्यप्रदेश और सीनियर वर्ग में पुडुचेरी की टीमें फाइनल में पहुंच गई है। चौंपियनशिप के मुकाबले भोपाल के एलएनसीटी और जेएनसीटी के खेल मैदान पर खेले जा रहे हैं। (10) मप्र हॉकी अकादमी ने तमिलनाडु को हराया भोपाल में खेली जा रही प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप मेजबान मध्यप्रदेश राज्य हाकी अकादमी ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में तमिलनाडु हाकी अकादमी पर 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है