MP में शव कंधे पर रखकर घूमता दिखा शख्स ! मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ. यहां एक शख्स महिला का शव अपने कंधे पर लेकर बहुत देर तक शहर में घूमता रहा. इसी महिला का शव फिर शहर में एक ऑटो के अंदर से बरामद किया गया. पुलिस इस मामले की जांच करने में लगी है. 3 बच्चों की मौत पर रो पड़ीं रामबाई दमोह जिले के बटियागढ़ थाने में आने वाले अंजनी गांव में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बहुजन समाज पार्टी विधायक रामबाई सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान विधायक बेहद भावुक दिखाई दीं. घटना में मारे गए लोगों ने विधायक से बात कर अपनी मांगें रखी. अरुण यादव का छलका दर्द बुराहानपुर में आयोजित एक सभा में अरुण यादव का बड़ा बयान सामने आया. अरुण यादव ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, पार्टी उन्हें हर बार जो निर्देश देती है वह उसका पालन करते हैं. हर बार फसल मैं उगाता हूं, लेकिन उस फसल को काटकर कोई और ले जाता है. 2018 में भी ऐसा ही हुआ था. 2018 में फसल मैंने उगाई, पार्टी आलाकमान ने कहा किसी और के दे दों तो मैंने अपनी फसल दे दी. क्योंकि फसल हम फिर उगा लेंगे. MP में मगरमच्छ ने डराया मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील में एक सांसें रोक देने वाला नजारा सामने आया है। शुक्रवार रात एक मगरमच्छ घर में घुस आया। मगरमच्छ पलंग के नीचे आकर रुक गया। पलंग पर सो रहे बुजुर्ग की आंख खुली और उन्होंने नीचे देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्हें करीब 8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखा। बुजुर्ग के आवाज लगाने पर परिजन आए और वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा। MP; कॉलेज में अब 14 तक जमा होगी फीस मध्यप्रदेश के 1301 सरकारी-प्राइवेट कॉलेजों में अब तक रिकॉर्ड 6 लाख एडमिशन हो चुके हैं। वहीं, 1.10 लाख स्टूडेंट्स वेटिंग में हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन फीस जमा करने की तारीख 10 से बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दी है। पिछले शिक्षण सत्र में 5.64 लाख छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया था। अब तक जितने भी एडमिशन हुए हैं, उनमें 75% सरकारी कॉलेजों में हुए हैं। सबसे ज्यादा एडमिशन इंदौर में हुए हैं। MP से मानसून की विदाई मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत 41 जिलों से मानसून की वापसी हो गई है। 8 अक्टूबर को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और नीमच से मानसून की विदाई हुई थी। वहीं, 9 अक्टूबर को भोपाल-इंदौर समेत 37 जिलों से मानसून की रवानगी हुई। अब इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के 11 जिले बाकी बचे हैं, जहां से भी मानसून जल्द विदा ले लेगा।