राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी सरकार को चूना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है ताजा मामला नसरुल्लागंज के एसडीएम दिनेश सिंह तोमर का आया है। तोमर ने 5 अक्टूबर को छिदगांव काछी के मुर्दा घाट में नर्मदा में अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी पकड़ी थी। जिसे 2 रोज बाद मात्र 10 हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। एसडीएम तोमर को कलेक्टर न्यायालय में केश भेजना था और खनन अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौपनी थी। खनन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर जुर्माने का फैसला करते। लेकिन एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने प्रकरण को बिना कलेक्टर के संज्ञान में लाये मामले को मात्र 10 हजार के जुर्माने में रफा दफा कर शासन को लाखो का चूना लगाया है।