(1) दिग्विजय को मिला राममंदिर आने का न्योता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सांसद दिग्विजयसिंह को अपने परिवार के साथ अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर आकर दर्शन करने का न्योता दिया है , एमपी के जोबट में विजयवर्गीय ने कहा की दिग्विजय हमेशा कहते थे भाजपा ने राम मंदिर नहीं बनवाया अब जब मंदिर बन रहा है तो उनको खुद यहां आकर रामलला के दर्शन करना चाहिए | (2) बुरहानपुर में अरुण यादव का दर्द झलका मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का दर्द बुरहानपुर में सभी के सामने छलक गया. एक सभा में उन्होंने कहा – ‘हर बार पार्टी जो निर्देश देती है, वो मैं करता हूं. हर बार फसल मैं उगाता हूं, किसी को दे देता हूं. 2018 में भी ऐसा ही हुआ, कहा- तुम्हारी फसल दे दो, मैंने कहा हां साहब ले लो. फिर उगा लेंगे. (3) खंडवा में अठारह निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए एमपी की खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस समेत 17 नामांकन दाखिल हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 18 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राज नारायण सिंह और ज्ञानेश्वर पाटिल के बीच में है. (4) मध्यप्रदेश में गहरा सकता है बिजली संकट मध्य प्रदेश में बिजली संकट के हालात बनते जा रहे हैं। प्रदेश के चारों बिजली संयंत्र आधी क्षमता से चलाए जा रहे हैं। यदि संयंत्रों को पूरी क्षमता से चलाया जाए, तो प्रदेश में सिर्फ साढ़े तीन दिन का कोयला बचा है। (5 ) भोपाल के नूतन कॉलेज में इनक्यूबेशन सेंटर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यदि लड़कियां अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं तो उनकी मदद के लिए भोपाल के नूतन कॉलेज में इनक्यूबेशन सेंटर बनाया जा रहा है। जो छात्राएं फैशन डिजाइनिंग के अलावा सिलाई- कढ़ाई सहित इससे जुड़े क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं, उन्हें यहां से मदद मिल सकेगी। भोपाल में सरकारी कॉलेज का यह पहला इनक्यूबेशन सेंटर होगा। (6 ) संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा कल UPSC याने संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा कल दस अक्टूबर रविवार को होगी। भोपाल में 57 सेंटर पर 20 हजार 765 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। परीक्षा में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लू ट्रुथ, पैन ड्राइव समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की पाबंदी रहेगी | (7) लो जी अब मंत्रालय में चोर पकड़ाया मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा हाई सिक्योरिटी जोन मंत्रालय में वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग के कक्ष-145 के गेट का सेंट्रल लाक, हैण्डल बार चोरी कर घर जा रहे चपरासी को सुरक्षा गार्ड ने मौके पर पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे अरेरा हिल्स पुलिस के हवाले किया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (8) उज्जैन में डेंगू रूपी रावण के पुतले का दहन होगा उज्जैन में विजयादशमी पर 15 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी प्रतीकात्मक रावण दहन होगा। दशहरा मैदान पर डेंगू रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। आतिशबाजी भी सामान्य होगी, लेकिन परंपरा के रंग अवश्य नजर आएंगे। (9) ग्वालियर से भोपाल आने वाला नकली मावा पकड़ा ग्वालियर में त्योहारी सीजन में नकली मावा-पनीर की सप्लाई की आशंका के चलते फूड एंड सेफ्टी टीम टीम ने प्रशासन और पुलिस की मदद से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 15 डलिया मावा और शेष 14 डलिया पनीर पकड़ा है। इसे माल को ग्वालियर से भोपाल के लिए बुक किया गया था | (10) इंदौर से शाहजाह के लिए एक नवंबर से सीधी उड़ान एमपी के इंदौर से शाहजाह के लिए 1 नवंबर से सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। टाटा के हाथों में जा रही एयर इंडिया यह उड़ान शुरू करेगी। इस उड़ान का संचालन सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को होगा।