नया टर्मिनल भवन जनता को समर्पित 1 देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस हो गया है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर 325 करोड़ रुपए की लागत से बने नए टर्मिनल भवन का शुक्रवार को लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस टर्मिनल के तैयार हो जाने से एयरपोर्ट पर प्रति घंटा यात्री आवागमन की क्षमता सात गुना बढ़ गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डा वीके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद थे । इस मौके पर पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। यह देवभूमि जिसमें चार धाम, हरिद्वार, ऋषिकेश और तमाम पर्यटक स्थल हैं, हर किसी को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। 2 महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से झाझरा में स्मार्ट डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। जिसका शुभारंभ विभाग की मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्यभर में अन्य जगहों पर भी आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटल किया जाएगा। बताया कि इसकी खासियत ये है कि ऑनलाइन सब रिकॉर्ड होगा । ऑफिस में बैठे-बैठे अधिकारी नजर रख सकेंगे। 3 रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में मरीज को देखने आए तीमारदार ने अस्पताल की नर्स को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद नर्स का सिर दीवार दे जा टकराया, जिस कारण नर्स के सिर में चोट आ गई, जिसके बाद मोके पर भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही युवक मोके से फरार हो गया, मारपीट की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। 4 ड्रग आयुक्त पंकज पांडे के आदेश पर ड्रग कंट्रोलर द्वारा गठित की गई ड्रग विभाग की टीम लगातार नकली दवाई व नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले मेडिकल संचालकों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। ड्रग विभाग की टीम रुड़की क्षेत्र में मेडिकलो पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है जहां इमली रोड स्थित उत्तराखंड मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया। 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को कांग्रेस ने निराशाजनक बताया है। पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखकर अफसोस दिवस मनाया। 6 श्रीनाथ गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में राजस्थान के जयपुर लायी गयी लावारिस व्यक्तियों की अस्थियां पूर्ण विधि-विधान के हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गयी। श्रीनाथ गौशाला ट्रस्ट की अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि विभिन्न शमशान घाट से एकत्र कर लायी गयी 975 लावारिस लोगों की अस्थियों में 50 कोरोना मृतकों की अस्थियां भी शामिल हैं।