Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Oct-2021

(1) मध्यप्रदेश के अपराधियों की कुंडली तैयार मध्यप्रदेश में ऑर्गेनाइज क्राइम को रोकने के लिए STF की डाटा सेल ने 89 हजार हार्डकोर अपराधियों की कुंडली तैयार की है , ये वो अपराधी हैं जिनके खिलाफ STF ने पिछले पांच साल में कोई न कोई कार्रवाई की थी. सभी बदमाशों का अपडेट डाटा एसटीएफ के पास मौजूद है. इसी डाटा के तहत अब उन गुंडे बदमाशों पर नजर रखी जा रही है. (2) हवाला के मामले में भोपाल-इंदौर नम्बर वन एमपी एसटीएफ के मुताबिक़ अवैध हथियार, अवैध शराब, चिटफंड, हाउसिंग सोसायटी माफिया के मामले इंदौर रेंज में सबसे ज्यादा हैं. जबकि अवैध मादक पदार्थ NDPS, वन्यजीव तस्करी के मामले में जबलपुर रेंज नम्बर वन है. रेत माफिया के मामले में ग्वालियर में सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं. और हवाला के मामले में भोपाल-इंदौर नम्बर वन हैं. (3) सरकारी स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति खतरे में मध्यप्रदेश में 12 हजार 43 पदों पर की गई शिक्षकों की भर्ती कानूनी दांव-पेंच में फंस गई है. शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की अंतिम चयन सूची जारी करने पर हाईकोर्ट की रोक थी. बावजूद इसके सरकार ने 12 हजार 43 पदों पर चयन की अंतिम सूची जारी कर दी थी . (4) स्कूलों में दशहरे पर तीन और दीपावली पर पांच दिन की छुट्‌टी मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं। शिक्षकों और छात्रों के लिए दशहरा पर 14 से 16 अक्टूबर तक 3 दिन की छुट्‌टी रहेगी। दीपावली पर 5 दिन का अवकाश दिया जाएगा। यह 2 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक रहेगा। (5) भोपाल भेल में बोनस को लेकर मचमच कोरोना काल में बढ़ी आर्थिक दिक्‍कतों के कारण भोपाल भेल कर्मचारियों का प्लांट परफॉर्मेंस बोनस के बाद अब दीपावली बोनस भी अटक सकता है। अभी तक भेल प्रबंधन की ओर से दीपावली बोनस को लेकर कर्मचारी यूनियनों से कोई बात नहीं हुई। कर्मचारी यूनियनो ने दीपावली बोनस दिए जाने की मांग शुरू कर दी है। (6) हम रिवॉल्वर और तलवार लेकर कोर्ट में आएंगे - पांडे इंदौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा है कि हम रिवॉल्वर और तलवार लेकर कोर्ट में आएंगे। दरअसल, 5 अक्टूबर को जबलपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर धरने पर बैठे वकीलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबलपुर की घटना पर ही दिनेश पांडेय ने यह बयान दिया है। (7) डीआरआई की इंदौर एयरपोर्ट पर चेकिंग दुबई से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे एक पैसेंजर को DRI की टीम ने इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ा। उसके पास ड्रग्स होने की जानकारी मिली थी। जांच में सिगरेट मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। पैसेंजर केरल का रहने वाला था। (8) लंदन से आई युवती ने उज्जैन महाकाल को सवा लाख दिए उज्जैन महाकाल मंदिर में लंदन से आई युवती ने मंदिर समिति को सवा लाख रुपये की राशि भेंट की है। दो दिन पहले मंदिर आने पर कृष्णा कंपनी के गार्ड ने युवती से र्दुव्यवहार किया था। बुधवार को प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने युवती को कार्यालय बुलवाया तथा उनके साथ हुई घटना के लिए खेद भी व्यक्त किया। (9) महिला क्रिकेट में बंगाल ने मध्‍यप्रदेश को हराया बंगाल ने चार प्रदेशों की महिला क्रिकेट टीम के अभ्‍यास मैच की सीरीज में मध्‍य प्रदेश पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। एक अन्‍य मुकाबले में बडौदा ने महाराष्‍ट्र को दो विकेट से शिकस्‍त दी। यह मुकाबले भोपाल के फैथ क्रिकेट क्‍लब मैदान पर खेले गए |   (10) मप्र हॉकी अकादमी की धमाकेदार जीत भोपाल के साईं अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने एचएआर हॉकी अकादमी पर धमाकेदार जीत दर्ज की , प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप के चौथे दिन मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने एचएआर हॉकी अकादमी पर 6-2 से जीत दर्ज की।