Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Oct-2021

MP में नर्स ने मारा जूता, वीडियो वायरल भिंड जिला अस्पताल में नर्स और एक्स आर्मी मेन के बीच मारपीट हो गई। दोनों के बीच मरीज के इलाज को लेकर विवाद हुआ था। इस पर मरीज के अटेंडर एक्स आर्मी मैन ने नर्स को चांटा मारा और उसका मोबाइल तोड़ दिया। नर्स ने भी जूती से उसकी पिटाई लगा दी। शिवपुरी में भ्रष्ट के घर EOW का फिल्मी स्टंट शिवपुरी फतेहपुर रोड की विजयपुरम काॅलोनी में रहने वाले पचावली सहकारी साख समिति के सहायक प्रबंधक माधुरी शरण भार्गव के यहां आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने छापा मारा है। EOW की टीम को भार्गव के घर जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। 3 बार जाने के बाद भी भार्गव ने दरवाजा नहीं खोला। आखिरकार अफसर पेड़ पर चढ़कर भार्गव के घर में घुसे। कार्रवाई में अभी तक 3 मकान, प्लॉट, दुकान, नकदी रुपए और सोना-चांदी समेत बेहिसाब संपत्ति सामने आई है। विजयवर्गीय फिर बने महासचिव मध्य प्रदेश में भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को एक बार फिर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। मप्र से दूसरी बार वह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। तेल के टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा उज्जैन के ताजपुर चौपाटी चौराहे पर तेल के टैंकर ने बुधवार शाम एक बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर का ड्राइवर भागने लगा, जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। दुर्घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है। इंदौर में हिस्ट्रीशीटर ने बदमाश पर चलाई गोली इंदौर के आजाद नगर में महिला को लगी गोली लग गई। हिस्ट्रीशीटर एक दूसरे बदमाश की हत्या के इरादे से पहुंचा था। बदमाश नीचे बैठ गया और गोली महिला के हाथ को छूते हुए निकल गई। महिला को गुरुवार सुबह घायल हालत में एमवाय लाया गया। MP से एक सप्ताह में विदा होगा मानसून मानसून मध्यप्रदेश से एक सप्ताह के अंदर विदा हो जाएगा। सबसे पहले ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और इंदौर विदा लेगा। इसके बाद मानसून भोपाल फिर प्रदेश भर से चला जाएगा। पहले झमाझम बारिश के बाद जुलाई में ब्रेक ने चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन फिर अगस्त में रिमझिम और सितंबर में 5 सिस्टम से हुई बारिश ने कोटा पूरा कर दिया।