Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Oct-2021

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड में हैं। पीएम मोदी ने ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने एम्स से वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की टीम अच्छा काम कर रही है। केंद्र की सरकार भी प्रदेश सरकार की पूरी मदद कर रही है। उत्तराखंड अगले तीन चार सालों में गठन के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। भाजपा सरकार का डबल इंजन प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। 2 वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान डोईवाला में संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा को लेकर जुलूस निकाला। उन्होंने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन का विरोध किया। इस दौरान काली पगड़ी, टोपी और पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में तजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, सुरेंद्र खालसा, जाहिद अंजुम, फुरकान आदि मौजूद थे। 3 सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मंदिरों में श्रदालुओं की भीड़ देखी गयी। बता दे आज नवरात्र पर्व पर भक्तों ने माँ नयना देवी मंदिर में माँ के दर्शन किये। इस दौरान कोविड नियमों का पालन भी किया गया। सुबह से ही माँ के दर्शन के लिये श्रदालुओं की भीड़ लगी हुई थी।जिसके चलते मंदिर में चहल पहल देखी गयी। 4 लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बरेली के बहेड़ी में टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया। उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। कांग्रेसियों ने टोल प्लाजा पर हंगामा शुरू कर दिया। शासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। 5 जोशीमठ नगर छेत्र में भालुओं का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,पूरे नगर छेत्र में करीब 10 से 12 भालू सक्रिय है,जोशीमठ नगर के बीचों बीच बसे डाँडो गाँव में इन दिनों भालू की दहशत बनी हुई है, लेकिन बन विभाग इस पर कोई एक्शन लेने को तैयार नही है,विगत तीन दिनों से लगातार शाम ढलते ही भालू गाँव के आबादी वाले छेत्र में घुस कर खेतों में उत्पात मचा रहा है 6 रुड़की के भगवानपुर के चौल्ली शहाबुद्दीनपुर गांव में आज ड्रग विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए चार मेडिकल के लाइसेंस रद्द कर दिए जबकि एक को नोटिस जारी किया है।आपको बता दे कि भगवानपुर क्षेत्र में काफी दिनों से ड्रग विभाग को शिकायते मिल रही थी जिसको लेकर ड्रग विभाग की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था...