Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Oct-2021

(1) खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, जोबट से सुलोचना भाजपा उम्मीदवार मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. बीजेपी ने जिन चार चेहरों पर भरोसा जताया है उनमें खंडवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम तय किया गया है. रैगांव विधानसभा सीट से प्रतिमा बागरी, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से शिशुपाल यादव और जोबट विधानसभा सीट से सुलोचना रावत का नाम तय किया गया है. (2) उज्जैन महाकाल मंदिर में लंदन से आये युवक युवती को पीटा उज्जैन के महाकाल मंदिर में विदेश से आए एक शिवभक्त ने आरोप लगाया कि मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने उनके और उनकी मंगेतर के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की. भक्त ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.महाकाल मंदिर की सुरक्षा में लगी केएसएस कम्पनी के गार्ड पर लंदन से आये युवक और उसकी मंगेतर ने मारपीट का आरोप लगाया है और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है (3) भोपाल में ब्यूटीशियन की लाश मिली भोपाल के एमपी नगर जोन 1 में ग्वालियर की रहने वाली 27 वर्षीय युवती किरण मेहदौरिया की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। किरण ब्यूटीशियन थी , पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है , इस मामले की पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है (4) ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पकड़ाया पैंसठ लाख का सोना एमपी के ग्वालियर में 65 लाख का सोना लेकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खपाने जा रहे दो लोगों को रेलवे स्टेशन से GRP ने पकड़ा । GRP पुलिस ने जब दो लोगो के बैग को चैक किया तो उसमें 1किलो 800 ग्राम सोने के गहने निकले , GRP ने जब इन जेवरातों के बिल या अन्य दस्तावेज मांगे तो उनके पास यह नहीं थे जिसकी जांच की जा रही है । (5) इंदौर का घूसखोर फॉरेस्ट रेंजर गिरफ्तार इंदौर में फॉरेस्ट गार्ड से रेंजर बने बिहारी सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए उज्जैन EOW ने गिरफ्तार किया । प्रारंभिक जांच में अभी तक रेंजर के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता चला है। EOW की टीम रेंजर के बैंक खातों की जांच में भी जुट गई है। (6) जबलपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च नवरात्री पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने जवानों के साथ जबलपुर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में कदमताल किया। त्यौहार से पहले फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया , फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत तमाम अधिकारी व जवान शामिल रहे। (7) अधिवक्ता नाराज आज हड़ताल पर रहेंगे स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर गुरुवार को मध्यप्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे , जबलपुर में वकील अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस ने वकीलों के साथ अभद्रता कर दी। जिसके चलते वकील गुस्से में हैं। पुलिस के इस दखल का विरोध करने के लिए वकीलों ने आज प्रदेश स्तर पर हड़ताल का आह्वान किया है। (8 ) सागर में मुनमुन धामेचा के घर में चोरी की कोशिश मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ रेव पार्टी में पकड़ी गई सागर के यादव कॉलोनी निवासी मुनमुन धामेचा के घर में चोरी का प्रयास किया गया है । सागर में अज्ञात लोगों ने मुनमुन के घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया जिसकी पुलिस जांच कर रही है । (9) देवी आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रारम्भ इंदौर भोपाल सहित देश भर में देवी आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र आज गुरुवार को चित्रा नक्षत्र की साक्षी में आरंभ हुआ । चतुर्थी तिथि के क्षय के कारण इस बार नवरात्र आठ दिन की रहेगी। पिछले साल दोनों नवरात्र और इस साल चैत्र नवरात्र पर्व पर कोरोना को देखते हुए प्रतिबंध लगे थे। (10) शाजापुर के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल अवलोकन करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को ट्रामा सेंटर शाजापुर के पास हाल ही में स्थापित किए गए 960 एलपीएम के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअली अवलोकन करेंगे। सूचना स्वास्थ्य विभाग को देर रात जानकारी मिली तो आनन-फानन में तैयारियां की गईं।