Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Oct-2021

एमपी गजब है ! मोदी ने कहा-एमपी गजब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के ग्रामीणों से सीधे वर्चुअल संवाद किया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की तारीफ करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया है। इसी के साथ करीब पौने दो लाख हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण ऑनलाइन किया है। इस दौरान मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी हरदा पहुंचे थे। जहां उन्होंने कमल पटेल के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया नवरात्रि पर माता मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। कोरोनाकाल में दो साल भक्तों ने नवरात्रि पर मंदिर से दूर रहे और घर पर रहकर ही आराधना की। इस बार भी कोरोना गाइडलाइन के बीच ही माता के दर्शन होंगे। ऐसे में कई मंदिरों ने व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। अब भोपाल-इंदौर में भी डीजल का शतक MP में अब आप कहीं भी जाएंगे, तो आपको एक लीटर डीजल के लिए 100 रुपए से ज्यादा चुकाना होंगे। बुधवार को 50 पैसे बढ़ने के बाद भोपाल-इंदौर, जबलपुर में भी डीजल ने शतक लगा दिया। इस कारण अब मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रेट 100 के पार हो गए हैं। अनूपपुर में यह सबसे महंगा है। यहां एक लीटर डीजल 103.36 रुपए में मिल रहा है। बालाघाट, छिंदवाड़ा, नीमच, रीवा, शहडोल और श्योपुर में रेट 102 रुपए से ज्यादा है। खरगोन के कांग्रेस के पूर्व विधायक BJP में शामिल खरगोन जिले के कांग्रेस से पूर्व विधायक बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। भगवानपुरा सीट से विधायक रहे विजय सोलंकी ने हरदा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व खरगोन के प्रभारी व कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में BJP की सदस्यता ली। MP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, विदिशा, सीहोर समेत 20 जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है। वहीं होशंगाबाद-शहडोल संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम केंद्र, भोपाल ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। हालांकि, कहीं भी भारी बारिश होने की चेतावनी नहीं है। MP में रसोई गैस की कीमत 15 रुपए बढ़ी मध्यप्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर के रेट एक बार फिर बढ़ गए हैं। करीब 15 रुपए प्रति सिलेंडर के रेट बढ़े हैं। भोपाल में एक सिलेंडर की कीमत अब 890 की जगह 905 रुपए चुकाना पड़ेगी। इस साल 10 महीने में सिलेंडर 205 रुपए तक महंगा हुआ है, जबकि सिर्फ एक बार ही अप्रैल में 10 रुपए घटाए गए थे। जनवरी में 700 रुपए में सिलेंडर मिल रहा था। EOW ने रिश्वत लेते पकड़ा देवास में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू टीम ने कार्रवाई करते हुए एक फारेस्ट रेंजर को रंगे हाथों पकड़ा है। आवेदक डंगूर सिंह की शिकायत पर आरोपी बिहारी सिंह को रंगे हाथों ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। रेंजर ने फरियादी से उसकी पट्टे की जमीन पर कपिलधारा योजना में कुआं खोदने और जमीन समतलीकरण आदि कामों में एनओसी के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी। MP में :4 घंटे में मिले 16 मरीज MP में Corona केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। corona के बढ़ते केस प्रशासन और शासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी लगातार लोगों को सरकार को सचेत रहने के निर्देश दे रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। दरअसल भी 24 घंटे में 16 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।