Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Oct-2021

मध्यप्रदेश के भोपाल , इंदौर और ग्वालियर समेत कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क आज बुधवार की सुबह बंद हो गया । कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है की जिओ के करोड़ों ग्राहक इससे परेशान हुए है। राजधानी भोपाल में भी पूरे शहर में जियो का नेटवर्क डाउन हो गया है। यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। भोपाल के साथ ही इंदौर और ग्वालियर में भी जिओ नेटवर्क के बंद होने की खबर है | नेटवर्क बंद होने के बारे में JIO कंपनी की ओर से जल्द ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, जिओ कंपनी के मध्य प्रदेश से जुड़े सर्वेर में तकनीकी परेशानी आई है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। तब तक सेवाएं बाधित रह सकती हैं। गौरतलब है की दो दिन पहले ही फेसबुक और व्हाट्सऐप के सर्वर डाउन होने से हड़कंप मच गया था। तब भारत सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को बंद कर दिया गया था, जबकि व्हाट्सएप सर्वर त्रुटि दिखा रहा था। उपयोगकर्ता लॉग इन करने, अपनी फ़ीड रीफ़्रेश करने या सीधे संदेश (डीएम) भेजने में असमर्थ थे। हालांकि जल्द ही सेवाएं बहाल कर दी गईं, लेकिन चंद मिनटों में कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया था।