(1 ) महाकाल मंदिर में धांधली - छह कर्मचारीयों पर केस विश्वप्रसिद्ध उज्जैन महाकाल मंदिर में बड़ी धांधली पकड़ी गयी है. यहां मंदिर की सुरक्षा और मंदिर समिति के कर्मचारी भस्म आरती का 200 रुपये का टिकट 1000 रुपये में बेच रहे थे , यह मामला सामने आते ही प्रशासन ने 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर उज्जैन के महाकाल थाने में FIR करवा दी | कोरोना के कारण लंबे ब्रेक के बाद महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में 11 सितंबर से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हुआ था | (2) पैसे खाए तो नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा - शिवराज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने झाबुआ दौरे में जमकर बरसे , शिवराज ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया कि गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. सीएम ने कहा की ”आदिवासियों की जमीन बंटवारे, नामांतरण में में किसी ने पैसे लिए तो किसी को भी नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा. (3) पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्रामीणों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के 3000 हजार गांवों के 1 लाख 71 हजार ग्रामीण रूबरू होंगे. पीएम मोदी से ग्रामीणों की मुलाकात आज बुधवार को डिजिटल माध्यम से होगी. मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत आज 1,71,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ई-संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे. (4) कांग्रेस ने की केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद की शिकायत एमपी में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया को रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। (5) एमपी की पैंतीस हजार बसों का टैक्स माफ होगा मध्य प्रदेश सरकार ने निजी बस संचालकों की मासिक टैक्स माफ करने की मांग को पूरा करने का निर्णय लिया है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में टैक्स माफ करने को मंजूरी दे दी गई। इससे 35 हजार बसों का तीन माह का करीब 110 करोड़ रुपये का टैक्स माफ होगा। (6) भोपाल की खराब सड़कों की रिपेयरिंग शुरू आज से भोपाल की खराब सड़कों की रिपेयरिंग शुरू हो गई है। PWD ने 32 किमी जर्जर हिस्से में पेंचवर्क की शुरुआत कर दी है। भोपाल के कोलार और हमीदिया रोड पर प्रशासन का ख़ास फोकस रहेगा , क्योंकि इन 2 प्रमुख सड़कों से रोज 5 लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। (7) भोपाल में नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने के लिए जमीन की तलाश भोपाल में एक बार फिर नए कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए शासन स्तर पर जमीन की तलाश एक बार फिर शुरू हो गई है। नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने के लिए 122 करोड़ रुपये की धनराशि पिछले छह सालों से स्वीकृत है, लेकिन नई इमारत बनाने के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया को लेकर वरिष्ठ अफसरों की सहमति नहीं मिल पा रही थी । (8) आइआरसीटीसी की अयोध्या से रामेश्वरम यात्रा जबलपुर से आइआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को अयोध्या से रामेश्वरम तक यात्रा करवाने का फैसला लिया गया है , यह पहली बार हो रहा है जब आइआरसीटीसी इस तरह की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह यात्रा 16 नवंबर से शुरू होगी, जो तीन चरणों में चलेगी (9 ) इंदौर में पक्षी तीर्थ निर्माण योजना इंदौर शहर के हरे-भरे पांच क्षेत्रों में पक्षियों को नया आशियाना मिलेगा। इसके लिए पक्षी तीर्थ निर्माण योजना बनाई गई है। इसमें साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से सात मंजिला 52 फीट ऊंचा टावर बनेगा। पहला टावर इंदौर के पंचकुइया स्थित राम मंदिर परिसर में बनाया जाएगा। (10) साई अकादमी, एसजीपीसी , एचएआर हॉकी अकादमी की जीत भोपाल में खेली जा रही प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 के दूसरे दिन साई अकादमी, एसजीपीसी हॉकी अकादमी और एचएआर हॉकी अकादमी ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।