Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Oct-2021

ऐसा फटा टायर के उड़ गए चीथड़े मुरैना में हवा भरते समय फटा ट्रक का ट्यूब एमपी में हादसे की खबरें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं, हाल ही में ऐसा ही एक और मामला मध्यप्रदेश के मुरैना से सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार मुरैना के जौरा कस्बे में ट्रक के टायर में हवा भरने के दौरान ट्यूब अचानक फट गया। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। आदिवासियों के लिये CM Shivraj की बड़ी घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘जनकल्याण और सुराज अभियान’ के अंतर्गत झाबुआ जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण भी किया। यहां सीएम ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम “राशन आपके द्वार योजना” प्रारंभ कर रहे हैं। इसमें अब हमारे जनजातीय भाई-बहनों को दूसरे गांव में दुकानों तक नहीं जाना होगा, बल्कि गाड़ियों में भरकर राशन आपके द्वार आयेगा। इन गाड़ियों के मालिक हमारे जनजातीय बेटे ही होंगे। MP में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर बयान दिया है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 10 नए केस आए हैं जिसमें 6 भोपाल के हैं जबकि 4 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर मात्र 0.02 फीसदी बची है जबकि रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के 52,265 टेस्ट हुए हैं। MP में बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर, जबलपुर समेत 8 संभागों के जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर गरज-चमक के साथ रिमझिम बारिश होने के आसार हैं। भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। कांग्रेस घोषित किए उम्मीदवार कांग्रेस कमेटी ने काफी जद्दोजहद के बाद उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन चारों सीटों पर प्रत्याशियों का निधन कोरोना से हो गया था। 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। गुरुद्वारा में मत्था टेककर भावुक हो गए सिंधिया केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर किला स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु के दरबार में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. गुरुद्वारा के 400 वर्ष पूरे होने पर यहां तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया गया है. सिंधिया ने यहां चल रहे कार्यक्रम में शिरकत की व संगतों से भी मुलाकात की. किसानों को दो गुना जमीन दी जाएगी चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए सरकार अदला-बदली की नीति के तहत जमीन का अधिग्रहण करेगी। जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें बदले में दो गुना जमीन अन्य स्थान पर दी जाएगी। इस प्रस्ताव को मंगलवार को शिवराज कैबिनेट में फैसला होगा। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं: अरुण यादव कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भोपाल में BJP में जाने के सवाल पर कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही था, हूं और रहूंगा। उन्होंने कहा कि BJP के किसी नेता में हिम्मत नहीं कि मुझसे बात कर ले। भस्म आरती के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी उज्जैन के महाकाल मंदिर की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों द्वारा ही सेंध लगाने का बड़ा मामला सामने आया है। बाहर से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पैसे लेकर भस्म आरती में प्रवेश देने को लेकर मंदिर प्रशासन ने 6 लोगों पर FIR कराई है। इनमें महाकाल मंदिर की सुरक्षा एजेंसी के पांच और एक सत्कार शाखा में तैनात कर्मचारी है। सभी छह आरोपियों पर धोखाधड़ी के मामले में धारा 420 के तहत महाकाल थाने में केस दर्ज किया गया है। इंदौर की HR मैनेजर ने लगाई फांसी इंदौर के नरीमन पॉइंट में रहने वाली HR मैनेजर शालू निगम ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। परिजन ने ऑफिस स्टाफ पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।