सीएम धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन 1 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे।जहां उन्होंने हुए बाबा केदार के दर्शन किये। मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया है। साथ ही धाम में स्थापित होने वाली आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति के स्थल का भी निरीक्षण किया है। धाम से देहरादून लौटने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि केदारपुरी में तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे है। वहीं आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति केदारनाथ धाम में पहुंच चुकी है, जिसको 30 अक्टूबर तक स्थापित कर दिया जाएगा। 2 उत्तराखंड हाइकोर्ट ने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाए जाने के मामले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने चारों धाम में प्रतिबंध के साथ यात्रियों की निर्धारित से अधिक को जाने व दर्शन करने पर लगी रोक को हटा दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब श्रद्धालु बेरोकटोक चारधाम दर्शन के लिए जा सकेंगे। कोर्ट ने साफ किया कि शासन को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। कोर्ट के आदेश से सरकार को बड़ी राहत मिली है। 3 कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष गणेष गोदियाल इन दिनों श्रीनगर दौरे पर हैं। गृह क्षेत्र होने के चलते प्रदेष अध्यक्ष जनता के बीच पहुॅचने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत की आम पार्टी की तर्ज पर गणेष गोदियाल द्वारा श्रीनगर में आलू पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पहुॅचे स्थानीय लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष ने राठ के मसहूर आलू वितरित किये। 4 उत्तरप्रदेश लखीमपुर में किसानों की हत्या और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलौर में कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा ने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। 5 पिरान कलियर पहुँचे आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी ने उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी किसानों पर हुई बर्बरता पर नाराजगी जताते हुए उत्तरप्रदेश सरकार की सोची समझी साजिश करार देते हुए कहा कि योगी सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम की वह भरपूर निंदा करते है उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए 6 महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा अपने उत्तराखंड के पहले दौरे पर आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची जहां पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गई।जहा वह कई कार्यक्रम में भाग लेंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस नेट्टा डिसूजा ने कहा कि यह सरकार किसानों युवाओं बेरोजगारों को दबाने का काम कर रही है लखीमपुर की घटना में जिस तरह से अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं और कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया जा रहा है यह सरकार की मंसा दर्शाता है। 7 बदलते मौषम की बजह से अस्पतालों में ओपीडी बढ़ गयी है जिसके चलते दून मेडिकल कॉलेज में मरीजो का दबाव लगातार बढ़ रहा है इस सम्बन्ध में मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एम एस डॉ खत्री ने बताया वर्षात के बन्द होने का समय है इस लिए बच्चों में खाँसी जुकाम, बुखार, उल्टी दस्त आदि के केश ज्यादा आ रहे है इस समय पेरेन्स को ध्यान रखना है कि बच्चों को स्वक्ष पानी दे और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाए।