जन्मदिन के जश्न याने बर्थडे पार्टी में तलवार और पिस्टल लहराना एक युवक को भारी पड़ा , यह मामला धार जिले के मनावर के बागल्या का है। यहां कार्तिक पवार अपनी बर्थडे पार्टी मना रहा था। इस दौरान वह शराब के नशे में अपने दोस्त के कंधे पर बैठकर हथियार लहरा रहा था। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।मनावर पुलिस के मुताबिक़ कार्तिक ने बर्थडे वाली रात दोस्त के कंधे पर एक हाथ में तलवार और एक हाथ में पिस्टल लहराई थी। नशे में धुत आरोपी ने दोस्तों के साथ पहले केक काटा और फिर नशे में डांस किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर का कट्टा तलवार और कारतूस बरामद किया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है |