Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Oct-2021

कोरोना की तीसरी लहर पर MP को चेतावनी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। ICMR ने अगले 8 सप्ताह यानी दो महीने सतर्क रहने की बात कही है। एक्सपर्ट का कहना है कि यदि अगले दो महीने लापरवाही बरती, तो तीसरी लहर आ सकती है। इसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को रहेगा। अकाउंटेंट बोला- मैंने घूस ली है देवास जिले की नगर परिषद भौंरासा के अकाउंटेंट हरिओम कचोले को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। अकाउंटेंट बोला- मैंने तो सीएमओ मैडम माया मंडलोई के कहने पर रुपए लिए हैं। मैडम ने कहा था कि ठेकेदार से बिल का 40% लेना है। नियम से मैडम पर भी एक्शन हो। वहीं, इन आरोपों पर सीएमओ की ओर से अब तक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सांसद की गाड़ी का काटा चालान इंदौर सांसद शंकर लालवानी की गाड़ी का खंडवा में चालान काट दिया गया। वे यहां लोकसभा उपचुनाव के संबंध में आए थे। इस दौरान करीबी के यहां भोजन करने चले गए। उनकी गाड़ी में हूटर और नेमप्लेट लगी थी। गाड़ी नो एंट्री में भी खड़ी थी। इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ने 1500 रुपए का चालान काट दिया। वाहन को लॉक करते देख सांसद के करीबी भड़क उठे। इसके बाद सांसद लालवानी बाइक पर बैठकर रवाना हो गए। बर्थडे पार्टी में दबंगई धार में बर्थडे पार्टी में तलवार और पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के मनावर के ग्राम बागल्या का है। यहां 28 सितंबर को कार्तिक (21) पुत्र अमर सिंह अपनी बर्थडे पार्टी मना रहा था। इस दौरान वह शराब के नशे में अपने दोस्त के कंधे पर बैठकर हथियार लहरा रहा था। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया। MP के 37 जिलों में डीजल भी 100 पार मध्यप्रदेश के 37 जिलों में डीजल भी 100 के पार पहुंच गया है। भोपाल-इंदौर और जबलपुर में एक-दो दिन में डीजल शतक लगा सकता है। मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में से ग्वालियर में पहले ही डीजल के भाव 100 रुपए से ज्यादा हो चुके हैं। सिवनी में भूकंप के झटके सिवनी में सोमवार सुबह 7.49 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह चार दिन पहले शुक्रवार को आए झटकों से ज्यादा तीव्रता के रहे। लोगों ने कई बार कंपन महसूस किया। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 रही। 14 दिन में सिवनी में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।