2 सालों से खेलों पर लगा विराम हटा 1 2 वर्षों से खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है इसी को देखते हुए उत्तराखंड में फुटबॉल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर आज एक दिवसीय 7 ए साइड वेटरन्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गढ़ी कैंट स्तिथ गोरखा मिलिट्री स्कूल में किया गया जहां 40 वर्ष से ऊपर के सीनियर खिलाड़ियों के बीच मैच खेले गये 2 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए किसानों के साथ हादसे के विरोध में आज डोईवाला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंका व सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी अपना आक्रोश व्यक्त किया। 3 रूड़कीं पहुंचे पूर्व सांसद एवं भाजपा विधायक अवतार बढ़ाना ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दादरी क्षेत्र में तस्वीर अनावरण के दौरान जो सरकार से गलती हुई है उसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार को गुर्जर समाज से माफी मांगनी होगी नहीं तो आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज भाजपा का बड़े पैमाने पर विरोध करेगा।इस मौके पर उन्होंने केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दस माह से किसान दिल्ली की सड़कों पर पड़ा हुआ है लेकिन किसी सरकार को उनकी चिंता नहीं है उन्होंने साफ साफ कहा कि वह गरीबों और किसानों की लड़ाई को हमेशा से प्रमुखता से लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। 4 लखीमपुर खीरी की घटना पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर किया गया। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस इसकी निंदा करती है। प्रियंका गांधी जब मौके पर जा रही थी तो उनको जिस तरह से रोका गया उसकी भी कॉन्ग्रेस निंदा करती है और कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में पुलिस द्वारा अभद्रता किया जाना ठीक नहीं है पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्रता की है इसका भी कांग्रेसी प्रतिकार करेंगे विरोध करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे। 5 लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में उत्तराखंड में भी सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी जिला मुख्यालयों में इसके विरोध में गिरफ्तारियां दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय में धरना देकर अपना विरोध जताया। पूर्व सीएम हरीश रावत और तमाम कांग्रेसियों को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए और बाद में पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को छोड़ दिया। 6 उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने हरिद्वार के मायापुर में सरकार से 14 सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेश के अन्य जिलों से भी विद्युत कर्मचारियों के साथ साथ उपनल संविदा कर्मियों ने अपनी दस्तक से सरकार की चिंता बड़ा दी हैं साथ ही मांगपूर्ति नहीं होने पर आगामी 6 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है।