आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 जारी हो गयी है , इस लिस्ट में देश के उन एक हजार करोड़पतियों को शामिल किया गया है, जिनकी 1000 करोड़ या उससे ज्यादा की संप्पति है. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों ने भी अपनी जगह बनाई है. लिस्ट के अनुसार, एमपी के सबसे अमीर शख्स हैं दिलीप सूर्यवंशी, जो दिलीप बिल्डकॉन के मालिक हैं. देश के टॉप करोड़पति उद्योगपतियों में दिलीप सूर्यवंशी को 377वें नंबर पर जगह मिली है. दिलीप सूर्यवंशी की कुल संपत्ति 4100 करोड़ रुपए आंकी गई है. मध्यप्रदेश से ही देश के टॉप रिच लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी के साझेदार देवेंद्र जैन ने भी जगह बनाई है. देवेंद्र जैन 2300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस साल 582 वें नंबर पर हैं. आपको बता दे की दिलीप सूर्यवंशी मध्यप्रदेश की एक ऐसी शख्यिसत है जिन्होंने देश को शानदार हाईवे दिए और कई बेहतरीन कंस्ट्रक्शनस की 'इबारत' लिखी। शून्य से शिखर तक का सफर दिलीप की खुद की मेहनत और लगन का नतीजा है | 1988 में उन्होंने दिलीप बिल्डकॉन के नाम से कंपनी बनाई। पहले तो उन्होंने छोटी रिहायशी परियोजनाओं, सरकारी इमारतों और पेट्रोल पंपों का निर्माण किया। इसके बाद साल 1995 में 21 वर्षीय इंजीनियर देवेंद्र जैन को अपने साथ जोड़ा , देवेंद्र जैन अब उनकी कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। बिल्डिंग बनाते-बनाते उनका ध्यान सड़क निर्माण पर गया। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने तय किया कि उनकी कंपनी सड़क निर्माण का काम भी करेगी। उस वक्त सड़क निर्माण के क्षेत्र में दिलीप बिल्डकॉन एक नई कंपनी थी, इस वजह से उनके सामने कई दिक्कतें भी थीं लेकिन उन्होंने सभी मुशकीलो से पार पाते हुए सफलता की नई कहानी लिखी और आज वे मध्यप्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है | आज अगर अमीरो की सूचि देखी जाए तो देश में करोड़पतियों की संख्या बढ़ते जा रही है और हमारा मध्यप्रदेश भी इसमें शामिल हो गया है , दिलीप सूर्यवंशी और देवेंद्र जैन ने निश्चित ही हमारे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है |