Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Oct-2021

(1) अर्चना चिटनीस समर्थकों ने भोपाल में डेरा डाला एमपी बीजेपी में भी खंडवा लोकसभा उपचुनावों के टिकट को लेकर खींचतान चल रही है। खंडवा के बीजेपी के कुछ नेता भोपाल में प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने हर्षवर्धन सिंह चौहान की दावेदारी का नारेबाजी कर विरोध किया , यह नेता अभी भी भोपाल में है , हर्षवर्धन पूर्व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हैं , इसी सीट से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी बड़ी दावेदार हैं। (2) भोपाल जिला बार एसोसिएशन चुनाव में वोटिंग शुरू भोपाल की जिला बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है , अभिवक्ता सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाल सकेंगे। इन चुनावों में 24 पदों के लिए 58 प्रत्‍याशी मैदान में है | (3) मध्यप्रदेश में दुर्गा उत्सव और दशहरा को लेकर असमंजस मध्यप्रदेश में दुर्गा उत्सव और दशहरा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पिछले साल शासन को दो बार गाइड लाइन बनाना पड़ी थी। प्रतिमा की ऊंचाई 6 फीट तक करने के कारण हिंदू संगठनों ने हंगामा किया था, जिसे देखते हुए अंतिम समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर गाइड लाइन बदली थी। (4) दीपावली के पहले हो सकती है पदोन्नति समिति की बैठक ! मध्य प्रदेश की राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा के चुनिंदा अधिकारियों को दीपावली के पहले आइएएस और आइपीएस संवर्ग आवंटित हो सकता है। इसके लिए अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बैठक होने की संभावना है। (5) भोपाल में आकाश और सन सिटी मैरिज गार्डन तोड़ा राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। जिला प्रशासन ने ग्राम भैंसाखेड़ी तहसील हुजूर स्थित आकाश और सन सिटी मैरिज गार्डन का करीब 5.50 करोड़ कीमत की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया। (6) दस लाख का चना चुराया , गिरफ्तार इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने 10 लाख से अधिक के चने चोरी करने के मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से माल भी जब्त कर लिया है। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक पालदा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक चने के गोडाउन से चने की लाखों रुपए से भरे माल की बोरियां चोरी हुई थी। (7) उज्जैन में उमा सांझी उत्सव , जटाशंकर ने किया नौका विहार उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चल रहे धर्म व संस्कृति के महाउत्सव उमा सांझी में भगवान महाकाल के अनेक रूपों में दर्शन हुए। अवंतिकानाथ उमा माता के साथ महेश रूप में सभा मंडप में विराजित हुए। वहीं जटाशंकर रूप में कोटितीर्थ कुंड में नौका विहार किया। (8) पचमढ़ी के दर्शनीय स्थलों का किराया डबल हुआ सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब फिर से पचमढ़ी का पर्यटन उद्योग जीवित हो उठा है। सरकार के नए आदेश से पर्यटकों के लिए सतपुड़ा की वादियों की सैर करना महंगा हो गया है। (9) धार के सरदारपुर के में बंदर ने सात लोगो को काटा एमपी में धार के सरदारपुर के हनुमंत्या काग में एक उत्पाती बंदर के उत्पाद से सारा गावं परेशान हैं। रविवार को उसने 7 लोगों को काट लिया। घायलों को सरदारपुर अस्पताल उपचार के लिए लाए। यह बंदर सुबह से ही गांव में घुस आता है और सामने आने वाले लोगों को काटकर भाग जाता है। (10) तनिष्का, आरोही, गरिमा व रिमझिम का सेमीफाइनल में भोपाल में खेले जा रहे श्रवण कांता स्मृति बेडमिंटन टूर्नामेंट में तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। तनिष्का, आरोही, गरिमा व रिमझिम ने शानदार प्रशन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।